Tuesday, May 30, 2023
-->
jasmin becomes next home captain bigg boss 14 anjsnt

Bigg Boss 14: जैस्मिन बनी घर की नई कैप्टन! पवित्रा को दी कड़ी टक्कर

  • Updated on 11/5/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बिग बॉस 14 ( Bigg Boss) को शुरु हुए एक महीने से भी ज्यादा का वक्त हो गया है। ऐसे में पिछले सप्ताह घर के कैप्टन बने एजाज खान ने घर के कई सदस्यों को अपनी उंगलियों पर नचाया और कुछ नियम अपने भी बनाए। उनके बाद अब घर में एक बार फिर से कैप्टेंसी को लेकर टास्क चल रहा है।

सूत्रों की मानें तो बिग बॉस के घर को अपने पांचवे हफ्ते का कैप्टन मिल गया है। इस बार घर की कैप्टन जैस्मिन बनी हैं। कैप्टेंसी टास्क के दौरान अंत में जैस्मिन और पवित्रा के बीच मुकाबला हुआ जिसमें बाद में जैस्मिन घर की नई कैप्टन बन गई है।

आपको बता दें कि बीती रात दिखाए गए एपिसोड में जैस्मिन के दोस्त अली गोनी भी नजर आए। जैस्मिन और अली की दोस्ती को देखकर लगता है कि घर में उन दोनों का सफर काफी अच्छा होने वाला है। 

आपको बता दें कि इस हफ्ते जैस्मिन ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं उन्होंने राहुल के साथ चल रहे अपने झगड़े को भी सुलझा लिया है। घर में आते ही अली गोनी ने भी जैस्मिन की तारीफ की है।  

comments

.
.
.
.
.