Tuesday, May 30, 2023
-->
Jasmine Bhasin became romantic on Ali Goni''s birthday, wished her boyfriend like this

Bday Spl: अली गोनी के बर्थडे पर जैस्मिन भसीन हुई रोमांटिक, कुछ यूं किया बॉयफ्रेंड को विश

  • Updated on 2/26/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। टीवी एक्टर अली गोनी आज यानी 25 फरवरी को अपना 32वां जन्मदिन मना रहे हैं। एक्टर के इस खास मौके पर फैंस उन्हें जमकर बर्थडे विश दे रहे हैं। ऐसे में अली की गर्लफ्रेंड और टीवी एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन ने भी उन्हें एक स्पेशल नोट लिख जन्मदिन की बधाई दी हैं। 

 

जैस्मीन ने शेयर किया प्यार भरा नोट 
जैस्मीन ने अपने इंस्टाग्राम पर अली और अपनी एक प्यारी सी फोटो पोस्ट की है। इस फोटो में कपल काफी खूश नजर आ रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है- "इस बात पर विश्वास करना मुश्किल है कि एक साल और गुजर गया। हम थोड़ा और बड़े और समझदार हो गए हैं। जो भी चीजें इस साल में हुईं वो इतनी खास नहीं थीं। लेकिन कुछ चीजें अच्छी थीं। मैं इस बात के लिए शुक्रगुजार हूं कि तुम्हारा जन्म हुआ और मैं इस साल साथ में बिताए पलों के लिए शुक्रगुजार हूं। तुम्हारी जिंदगी तोहफा है और तुम मेरे लिए बहुत कीमती हो। तुम्हारा जन्मदिन सबसे खाससाल की शुरुआत हो।"

 

ऐसे शुरु हुई थी दोनों की लव स्टोरी
बता दें कि, अली और जैस्मिन की बिग बॉस 14 के बाद से रिलेशनशिप में आए थे। इसी शो में जैस्मिन ने अली को अपनी फीलिंग के बारे में बताया था। इससे पहले दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे। अब तक दोनों का बॉन्ड काफी अच्छा है, लेकिन 2022 में खबर थी कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है। 

comments

.
.
.
.
.