Monday, Oct 02, 2023
-->
javed akhtar or gulzar friendhsip video viral on internet

गुलजार साहब ने जावेद अख्तर के लिए पढ़ी कविता, देखें प्यारी सी वीडियो

  • Updated on 1/12/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। मशहूर लेखक जावेद अख्तर और गुलजार का बेहद मस्तीभरा वीडियो सामने आया है। इसमें गुलजार साहब अपने दोस्त जावेद के लिए एक प्यारी सी कविता पढ़कर सुनाते हैं। हंसी ठिठौली भरे माहौल में जावेद अख्तर और गुलजार की पहली मुलाकात के बारे में भी पता चलता है। दोनों की मुलाकात 1971 में 'अंदाज' फिल्म के दौरान हुई थी।

गुलजार साहब ने जावेद अख्तर के लिए पढ़ी कविता
बता दें कि बीते सोमवार को गुलजार साहब की किताब 'जादूनामा' का विमोचन किया गया। इस किताब का शीर्षक जावेद के उपनाम जादू से लिया गया है। इस किताब में जावेद अख्तर के साक्षात्कारों,बयानों और भाषणों का संग्रह किया गया है। वीडियो में अख्तर और गुलजार साहब एकदूसरे के बगल में बैठे हुए हैं और गुलजार कहते हैं कि 'आपने तो लिख दिया कि एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा । मगर हर अंतरे में ऐसा लगता है कि ये दूसरी लड़की है वो पहली वाली नहीं है।' इस बात को सुनकर अख्तर और वहां बैठे लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं। इसके बाद गुलजार आगे की कविता पढ़ने लगते हैं।

फैंस के रिएक्शन

 

पहली मुलाकात का किस्सा
'अंदाज' फिल्म की पटकथा अख्तर ने सलीम खान के साथ लिखी थी। वहीं गुलजार नें इस फिल्म के संवाद लिखने का काम किया था। फिल्म के स्टार कास्ट की बात करें तो 'अंदाज' में शम्मी कपूर, हेमा मालिन, राजेश खन्ना और सिमी गरेवाल ने काम किया था।

गहरी दोस्ती के पीछे के राज
पुस्तक विमोचन के इस कार्यक्रम में अख्तर ने कहा "गुलजार साहब संवाद लिख रहे थे और हम अतिरिक्त पटकथा लिख रहे थे। फिल्म हिट हो गई फिर गुलजार साहब और मैं दोनों अच्छे दोस्त बन गए। हम अक्सर नहीं मिलते लेकिन जब भी मिलते हैं घंटो बात करते हैं।" आज सोशल मीडिया के इस डिजीटल दौर में भी दोनों एक दूसरे को पत्र लिखते हैं। इस बात से पता चलता है कि दोनों की दोस्ती कितनी गहरी है।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.