Wednesday, Mar 22, 2023
-->
javed akhtar reaction on farhan akhtar affair with shibani

फरहान और शिबानी की शादी को लेकर ऐसा था कुछ पिता जावेद अख्तर का Reaction

  • Updated on 1/13/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पिछले लंबे समय से एक दूसरे को डेट करते आ रहे फरहान अख्तर (farhan akhtar) और शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) की शादी के चर्चे बी-टाउन के गलियारों में जोरों-शोरों से है। इसी बीच फरहान के पिता जावेद अख्तर (Javed Akhtar) के अपना रिएक्शन दिया है। 

फरहान अख्तर ने 'तूफान' के स्पेशल लुक के साथ किया नए साल का आगाज

जावेद अख्तर ने दिया बयान
जी हां, उन्होंने दोनों की शादी की खबरों को लेकर कहा है कि 'मैंने तो अभी आपसे शादी के बारे में सुना है। मैं एक दिन पहले फरहान के जन्मदिन पर उसके साथ था, उसने मुझे इस बारे में कुछ नहीं बताया, लेकिन आप जानते हैं। बच्चे बहुत कुछ छिपाते हैं।'

इसके अलावा उन्होंने शिबानी की तारीफ करते हुए कहा कि 'वो बहुत प्यारी लड़की है मैं उससे कई बार मिल चुका हूं।' वहीं खबरों की माने तो दोनों इस साल फरवरी या मार्च के महीने में शादी के बंधन में बंध जाएंगे।

 'तूफान' के सेट से फरहान अख्तर ने शेयर की ये BTS फोटो, फिल्म के लिए कर रहे हैं कड़ी मेहनत

तलाक के बाद बच्चों को संभालना हो जाता है मुश्किल
वैैसे तो जब भी फरहान से उनके तलाक पर कोई भी सवाल किया जाता है तो वो हमेशा ही मीडिया के सवालों से बचते दिखते हैं। लेकिन कुछ दिन पहले जब फरहान से पूछा गया कि तलाक के बाद बच्चों को इसके बारे में बताना कितना मुश्किल था? तो इसपर फरहान ने कहा, 'कुछ भी आसान नहीं होता। अपने बच्चों को वो सब बताना जो वो सुनना भी नहीं चाहते। आसान नहीं है। आपके बच्चे आपसे कई उम्मीदें रखते हैं और जब वो पूरी नहीं हो पातीं तो ये देख काफी बुरा लगता हैं।'

फरहान ने आगे ये भी कहा कि 'ये सब मुश्किल होता है लेकिन आखिरकार बच्चा ये समझ जाता है कि आपने जो किया वो क्यों किया। शायद वो उसी वक्त न समझे, लेकिन इसके लिए आपको भी उनके साथ ईमानदार होना होगा। अगर आप उनके साथ ईमानदार हैं तो वो भी आपके साथ अच्छे से पेश आएंगे।' 

फरहान अख्तर 'तूफान' के लिए कर रहे है कड़ी मेहनत, Video किया शेयर

फरहान अख्तर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म "तूफान" (toofan) के लिए खूब पसीना बहा रहे हैं, जहां वो एक राष्ट्रीय स्तर के मुक्केबाज की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे।

फरहान ने अपने किरदार के बारे में कही यह बात
अपने किरदार के बारे में बात करते हुए फरहान कहते है, 'इस स्तर पर प्रयास करना तभी संभव है जब कहानी आपको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करती है। दिन के अंत में, हम ग्रेट बॉडी दिखाने के लिए फिल्म नहीं बना रहे हैं, लेकिन दर्शकों को भावनात्मक रूप से किरदार के सफर के साथ जोड़ रहे हैं। उस अनुभव को विश्वसनीय और वास्तविक बनाने के लिए, सभी प्रयास जायज हैं।'

comments

.
.
.
.
.