Sunday, Jun 04, 2023
-->
jaya bachchan angry with paparazzi more than once, why she doesn''''t like the media

एक नही कई बार पैपराजी पर भड़क चुकी हैं Jaya Bachchan, इसलिए नहीं करती मीडिया को पसंद

  • Updated on 1/18/2023

नई दिल्ली /टीम डिजिटल। बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन पिछले कई सालों से फिल्मों से दूर हैं। हालांकि, वह राजनीति में काफी एक्टिव रहती हैं। अभिनेत्री को कई बार इवेंट्स में स्पॉट भी किया जाता है। वहीं कई बार देखा गया है जया पैपराजी व मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर करती हैं। आज हम आपको बताएंगे, जया किस- किस इवेंट में मीडिया पर भड़कती नजर आई हैं।

इतनी बार मीडिया को डांट लगा चुकी हैं जया बच्चन 
हाल ही में जया बच्चन को पति अमिताभ बच्चन के साथ देखा गया था। जहां पैपराजी जया बच्चन की फोटो और वीडियो रिकॉर्ड करने लगते हैं, जिसके बाद जया गुस्सा हो जाती हैं और कहती हैं कि मेरी फोटो मत लेना। प्लीज मेरी तस्वीरें मत लेना...तुम इंग्लिश समझ में नहीं आती है? इसके बाद वह कहती हैं इन लोगों तो नौकरी से निकाल देना चाहिए। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by @varindertchawla

 

एक बार जया बच्चन अपनी नातिन नव्या नंदा नवेली के साथ लैक्मे फैशन शो में पहुंची थी। इस दौरान वहां मौजूद पैपराजी उनकी तस्वीरें क्लीक करने लगे। ऐसे में जया बच्चन को गुस्सा आ गया था और उन्होंने डांट लगाते हुए पुछा था 'आप लोग कौन हैं? आप मीडिया से हैं?' वहीं जब एक फोटोग्राफर ने अपनी कंपनी का नाम बताया तो वह हैरान होकर बोलती हैं कि 'ये कौन सा अखबार है?' 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Voompla (@voompla)

साल 2013 में डायरेक्टर सुभाष घई की बर्थडे पार्टी में जया बच्चन पैपराजी पर काफी नाराज हो गई थीं। दरअसल, पैपराजी ऐश्वर्या राय को 'ऐश' करके पुकार कर रहे थे। जिसके बाद जया ने फोटोग्राफर्स से कहा था कि यह ऐश्वर्या क्या होता है हां? तुम्हारी क्लास में पढ़ती थी क्या? इसके बाद पैपराजी ऐश्वर्या को ऐश्वर्या मैम करके बुलाने लगे। 

अभी कुछ दिन पहले जया 'ऊंचाई' की स्क्रीनिंग पर अपने बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन के साथ पहुंची थी। अनुपम खेर स्टार्स को होस्ट कर रहे थे. वहीं, जैसे ही जया बच्चन रेड कार्पेट पर पहुंची तो पैपराजी ने उन्हें कैमरे को पोज देने के लिए कहा. इसपर जया ने अपने मुंह पर फिंगर रख चुप होने के लिए कहा और आगे चली गई थीं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani)

 

ईशा देओल की गोदभराई के मौके पर भी जया बच्चन ने एक शख्स को डांट लगाई थी। दरअसल, गोदभराई का कार्यक्रम चल रहा था तब वहां मौजूद पंडित जी की टीम का एक इंसान ईशा देओल के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था। इस पर जया बच्चन ने तुरंत उस शख्स को कहा कि, आप पूजा पर ध्यान दीजिए।


 

जया बच्चन इसलिए नहीं करतीं मीडिया को पसंद 
जया बच्चन ने अपनी नातिन नव्या नवेसी  के पॉडकास्ट में बताया था कि उन्हें नहीं पसंद की कोई उनकी पर्सनल लाइफ में दखल दे। उन्होंने कहा था कि- मुझे ये पसंद नहीं है कि कोई मेरी तस्वीर क्लिक करे, साथ ही मैं यह नहीं चाहती हूं कि कोई मेरी तस्वीर खींच कर अपना पेट पाले। ऐसे लोग मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं हैं। आगे जया ने यह भी कहा कि- ' कोई मेरे काम को लेकर बात करेगा मुझे कोई फर्क नहीं पड़ेगा लेकिन कोई मेरे पर्सनल लाइफ को लेकर बोलता है तो मुझे यह चीजें बिल्कुल अच्छी नहीं लगती हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.