Sunday, Sep 24, 2023
-->
jaya parda remember sridevi at the set of indian idol 12 sosnnt

Sridevi को लेकर जया पर्दा का खुलासा, कहा- साथ काम करने के बावजूद भी नहीं करते थे बात...

  • Updated on 4/22/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो इंडियन आइडल सीजन 12 (Indian Idol 12) ने पिछले हफ्ते खूब टीआपरी बटोरी। बीते दिनों शो पर हिंदी सिनेमा की बेहद खूबसूरत अदाराकारा जया प्रदा (jaya parda) बतौड़ गेस्ट नजर आईं जहां सभी उनकी खातीरदारी करते हुए दिखाई दिए। वहीं इस स्पेशल एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट जया प्रदा के  लोकप्रिय गानें गाकर महफिल जमा दिया। 

कंगना रनौत ने किया यह दावा, श्रीदेवी को लेकर कही ये बड़ी बात

Sridevi को लेकर जया पर्दा ने किया खुलासा
इस दौरान जया पर्दा ने कई मजेदार किस्से भी सुनाएं। उन्होंने अपनी और दिवगंत एक्ट्रेस श्रीदेवी (sridevi) के रिस्ते को लेकर भी कई खुलासे किए। उन्होंने कहा कि 'मैं श्रीदेवी के साथ काम करने वाली सबसे भाग्यशाली व्यक्तियों में से हूं। लेकिन हमारे विचार कभी भी मेल नहीं खा सके। इसका मतलब ये नहीं था कि हम एक दूसरे को पसंद नहीं करते या फिर हमारे बीच किसी भी करह का कोई मतभेद हो। बस हम एक दूसरे से काफी अलग थे। स्क्रीन पर परफेक्ट बहनें होने के बाद भी हम दोनों एक-दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा करते रहे, चाहे वह कपड़े हों या डांस हो।'

Indian Idol 12: Jaya Prada Regrets Not Talking to Sridevi Despite Being  Locked Inside Makeup Room

जया पर्दा ने आगे बताया कि 'एक बार तो जीतू जी और राजेश खन्ना जी ने हम दोनों को एक मेकअप रूम में करीब एक घंटे के लिए बंद कर दिया था। उन्हें लगा था कि ऐसा करने से शायद हम दोनों एक दूसरे से बात करने लगें। लेकिन अफसोस उनकी ये कोशिश भी नाकामयाब रही। एक घंटे एक रूम में बेद रहने के बावजूद भी हमने एक दूसरे से बात नहीं की और फिर बॉलीवुड के सुपर स्टार्स ने भी हम दोनों को लेकर उम्मीद छोड़ दी'

Bdy spl: जब श्रीदेवी को हासिल करने के लिए बोनी कपूर को चुकाने पड़ गए थे 11 लाख रुपये

वहीं श्रीदेवी को याद करते हुए जया पर्दा ने अभिनेत्री आगे कहा कि 'मैं उनकी मौत की खबर सुनकर मैं बहुत परेशान हो गई थी। मैं उन्हें बहुत याद करती हूं। अगर वह मुझे देख रही हैं तो मैं बस उनसे ये कहना चाहती हूं कि कोश हम एक दूसरे से बात कर पाते।'

comments

.
.
.
.
.