Wednesday, Mar 29, 2023
-->
jee le ra to tiger 3 these amazing collaborations will be seen in upcoming films

बॉलीवुड के लिए साल 2023 है बेहद खास ,पर्दे पर दिखेंगी ये जबरदस्त जोड़ियां

  • Updated on 1/30/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। 'पठान' के साथ बॉलीवुड की साल 2023 की शुरुआत बेहद ही शानदार हुई है। इसीलिए फिल्म मेकर्स से लेकर ऑडियंस तक यह कयास लगा रहे हैं कि यह साल बॉलीवुड के लिए काफी स्पेशल होने वाला है। बता दें कि शाहरुख की फिल्म 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी परफॉर्मेंस से थियटर्स में लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया है। 'पठान' के बाद कई बड़े स्टार्स की फिल्में लाइन में लगी हैं। इन फिल्मों में दर्शकों को एक से बढ़कर एक एक्टर्स की जोड़ियां देखने को मिलेगी।

जी ले जरा
इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा जोनास, आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म का डायरेक्शन फरहान अख्तर करने वाले हैं। बता दें कि हाल ही में आलिया और कटरीना को अख्तर के घर पर देखा गया था। 

जवान
पठान के बाद शाहरुख खान जवान में अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार है। यह फिल्म इस साल ही रिलीज होगी। एटली के निर्देशन में बनी इस फिल्म में नयनतारा और विजय सेतुपति भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। 

टाइगर 3
सलमान खान की ब्लॉकबस्टर टाइगर का अगला पार्ट टाइगर 3 भी इस साल आएगा। जिसमें उनके साथ कैटरीना कैफ नजर आएंगी। इस फिल्म में किंग खान यानी शाहरुख खान का भी कैमियो दिखाई देगा,जिसको लेकर दर्शकों में काफी एक्साइटमेंट हैं।

फाइटर
इस फिल्म का भी दर्शक बेहद बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फाइटर में ऋतिक रोशन के साथ अनिल कपूर, दीपिका पादुकोण और करण सिंह ग्रोवर मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे।  

किसी की भाई किसी की जान
इस फिल्म में सलमान खान के साथ पूजा हेगड़े और वेंकटेश लीड रोल प्ले करने वाले हैं। इस फिल्म की डायरेक्शन फरहाद सामजी कर रहे हैं। यह फिल्म इस साल ईद पर रिलीज होने वाली है।

लेडी सिंघम
खबरों के मुताबिक रोहित शेट्टी की पॉपुलर सिंघम सीरिज में थोड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इस फिल्म में लेडी सिंघम के किरदार को दीपिका पादुकोण निभाने वाली हैं।

इस फिल्म में वरुण शर्मा, पूजा हेगड़े, जैकलीन फर्नांडीज, सिद्धार्थ जाधव के साथ जॉनी लीवर, संजय मिश्रा और व्रजेश हिरजी भी नजर आएंगे। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.