Sunday, Apr 02, 2023
-->
jisshu sengupta to play the role of husband of vidya balan in shakuntala devi

'शकुंतला देवी बायोपिक' में ये एक्टर निभाएंगे विद्या के पति का किरदार

  • Updated on 11/11/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हमेशा लीक से हटकर फिल्में करने वाली बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya balan) बहुत जल्द शकुंतला देवी (shakuntala devi biopic) में नजर आने वाली हैं। फिल्म में शकुंतला देवी का रोल निभा रहीं विद्या बालन का लुक काफी शानदार नजर आ रहा है।

वहीं हाल ही में खबर आई है कि फिल्म में विद्या के पति के किरदार में बंगाली एक्टर जीशु सेनगुप्ता नजर आने वाले हैं। इस बात मुहर लगाते हुए बंगाली एक्टर जीशु सेनगुप्ता ने एक इंटरव्यू में कहा कि 'हमने फिल्म की शूटिंग शुरु कर दी है जिसमें मैंने कुछ सीन्स की शूटिंग पूरी भी कर ली है। मैं इस फिल्म के हिस्सा बेहद उत्साहित हूं।' 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#shakuntaladevi #readings @balanvidya #anumenon

A post shared by Jisshu U Sengupta (@senguptajisshu) on Oct 19, 2019 at 8:54am PDT

शकुंतला देवी की बायोपिक में हुई दबंग गर्ल की एंट्री, ऐसा होगा किरदार

वहीं अब खबर आ रही है कि फिल्म में दबंग गर्ल विद्या बालन और सान्‍या मल्‍होत्रा भी नजर आएंगी। जी हैं, इस फिल्म में सान्या विद्या बालन की बेटी का रोल अदा करती हुई नजर आएंगी।

सान्‍या मल्‍होत्रा ने अपने किरदार को लेकर कही ये बात 
वहीं एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वो इस अनुपमा बनर्जी के रोल को लेकर बेहद उत्साहित हैं। मैं मां-बेटी की इस जोड़ी को स्‍क्रीन पर लाने और साथ में विद्या बालन के संग काम करने को लेकर काफी रोमांचित हूं।'

हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया जिसे विद्या बालन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। फिल्म में लोग उन्हें ह्यूमन कंप्यूटर के नाम से भी बुलाएंगे। बता दें कि शकुंतला गणित में काफी तेज थी इसलिए उन्हें ह्यूमन कंप्यूटर का नाम दिया गया था। 

फिल्म 'शकुंतला देवी' से सान्या मल्होत्रा का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज, अलग अवतार में आईं नजर

यहां देखें टीजर 
वहीं टीजर की बात करें तो इस वीडियो में शकुंतला देवी का इंट्रोड्यूस किया गया है और साथ ही उनके हूनर की भी तारीफ की गई है। वीडियो के अंत में विद्या बालन का लुक भी रीविल किया गया है जिसमें वो छोटे बाल और लाल कलर की साड़ी में नजर आ रही हैं। वहीं इस लुक में वो काफी डिफरेंट भी लग रही हैं। 

शकुंतला देवी की बात करें तो आपको जानकारी दे दें कि 1982 में 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' (guinness book of world records) में उनका नाम शामिल किया गया था। शकुंतला की बौद्धिकता दुनिया के सामने तब आई जब उन्होंने 5 साल की उम्र में 18 साल के छात्र का गणित का सवाल बनाया था।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.