Thursday, Mar 30, 2023
-->
john-abraham-birthday-special-news-in-hindi

B'day Spl: बिपाशा से पहले इस बॉलीवुड एक्ट्रेस के प्यार में पागल थे जॉन अब्राहम

  • Updated on 12/16/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम (john abraham) आज अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं।जॉन अब्राहम ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। इसके बाद उन्होंने कुछ विज्ञापन फिल्मों में भी काम किया।आज उनके जन्मदिन के खास मौके पर जानिए उनसे जुड़ी ऐसी ही कुछ दिलचस्प बातें। बता दें 'जिस्म' फिल्म की शूटिंग के दौरान जॉन ने अपनी सह-कलाकार बिपाशा बसु (bipasha basu) को डेट करना शुरू किया। वे 2011 की शुरुआत तक रिलेशन में रहे। दोनों के रिलेशन के दौरान भारतीय मीडिया ने उन्हें बेहतरीन जोड़ा बताया। इसके बाद उन्होंने 1 जनवरी, 2014 में एनआरआई और इन्वेस्टमेंट बैंकर प्रिया रूंचाल से शादी की।

बिपाशा से पहले इस एक्ट्रेस के प्यार में पागल थे जॉन
वहीं बिपाशा के पहले जॉन एक और बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया सेन को डेट करते थे। जॉन रिया के प्यार में पागल थे हालांकि उनका रिश्ता ज्यादा समय तक चल नहीं पाया। 

बतौर एक्टर जॉन अब्राहम ने अपने सिने करियर की शुरुआत वर्ष 2003 में प्रदर्शित फिल्म 'जिस्म' से की। इस फिल्म में उनका किरदार ग्रे शेड्स लिए हुए था बावजूद वह दर्शकों की सहानुभूति पाने में सफल रहे। 

जॉन अब्राहम की मां पारसी है और उनके पिता मलयाली, इसलिए जॉन के नाम भी दो हैं। उनका पारसी नाम फरहान है। ऐसा कहा जाता है कि पहले उनका नाम फरहान ही रखा गया था लेकिन बाद में उन्होंने अपना नाम जॉन ही रख लिया। उन्होंने अपने जीवन का ज्यादातर वक्त अपनी मां के साथ ही बिताया है और वे काफी अच्छी गुजराती बोलते हैं। उनके पिता पेशे से आर्किटेक्ट हैं।

उन्होंने मुंबई में बांबे स्कॉटिश से पढ़ाई की। इसके साथ उन्होंने जय हिंद कॉलेज से इकनॉमिक्स में स्नातक की डिग्री प्राप्त की।उन्होंने एमईटी कॉलेज से एमएमएस भी प्राप्त किया है।

जॉन बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर हैं जिन्हें क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी ने अपनी शादी में बुलाया था। धोनी जॉन के दोस्त और फैन भी हैं। वो उनकी तरह हेयरस्टाइल भी रखते हैं।

'पागलपंती' की स्टारकास्ट ने खोली एक-दूसरे की पोल, देखें Video

साल 2004 में आई फिल्‍म 'धूम' उनके करियर की बड़ी फिल्म थी। फिल्‍म में उनके बाइक स्‍टंटस ने सबको अपना फैन बना दिया था। फिल्‍म में उन्‍होंने निगेटिव रोल किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी कमाई की थी।

साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म 'दोस्ताना' जॉन के करियर की सुपरहिट फिल्मों में शुमार की जाती है। इस फिल्म में जॉन और अभिषेक बच्चन की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई।

अपनी Wife नहीं इससे है जॉन अब्राहम को सबसे ज्यादा प्यार, देखें Video

जॉन ने अपनी फिल्म 'रॉकी हैंडसम' के जरिए पहली बार किसी फिल्म के लिए गाना गाया है। गाने का नाम अलफाजों की तरह था। जॉन ने बतौर निर्माता फिल्म 'विक्की' डोनर बनाई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी सुपरहिट साबित हुई थी। इसके बाद वह 'जिंदा', 'टैक्सी नं 9211' और 'काबुल एक्सप्रेस' में दिखाई दिए। इनमें से 'टैक्सी नं 9211' और 'काबुल एक्सप्रेस' सफल रहीं।

comments

.
.
.
.
.