Sunday, Mar 26, 2023
-->
john abraham film attack teaser out

Attack का टीजर OUT, सुपर सोल्जर के दमदार के किरदार में दिखें जॉन अब्राहम

  • Updated on 12/15/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जॉन अब्राहम (John Abraham) की अपकमिंग फिल्म ‘अटैक’ (Attack) का टीजर रिलीज कर दिया गया है। लक्ष्य राज आनंद के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का टीजर दमदार है। फिल्म में जॉन का एक्शन देखने लायक है। फिल्म में जॉन के साथ रकुलप्रीत सिंह (Rakul Preet Singh), जैकलीन फर्नांडिज (Jacqueline Fernandez) लीड रोल में नजर आएंगी।

यह फिल्म जॉन अब्राहम द्वारा निभाए गए एक अकेले रेंजर ऑफिसर के नेतृत्व में एक साहसी बचाव मिशन पर आधारित है।जे ए एंटरटेनमेंट (JA Entertainment) , पेन इंडिया लिमिटेड (Pen India Limited) और ए के प्रोडक्शन (AK Productions) की ये फिल्म 28 जनवरी को रिलीज की जाएगी। 

comments

.
.
.
.
.