Saturday, Jun 10, 2023
-->
john abraham look viral from his upcoming film mumbai saga

'मुंबई सागा' से सामने आई जॉन अब्राहम की ये नई तस्वीर, फैंस को पसंद आ रहा उनका ये दमदार लुक

  • Updated on 1/22/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। इन दिनों बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम (john abraham) अपनी आगमी फिल्म 'मुंबई सागा' (Mumbai Saga) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म को लेकर रोज कोई ना कोई अपडेट्स आ रहे हैं। वहीं हाल ही में फिल्म से जॉन का नया पोस्टर जारी किया गया है जिसमें वो काफी दमदार लुक में नजर आ रहे हैं। 

Mumbai Saga का पहला लुक हुआ out, दमदार अवतार में दिखें जॉन अब्राहम

फिल्म में ये सितारे भी आएंगे नजर
वहीं फैंस को उनका ये लुक पसंद आ रहा है तभी सोशल मीडिया पर ये तस्वीर खूब वायरल हो रही है। आपको बता दें कि इस फिल्म में जॉन अब्राहम के अलावा इमरान हाशमी (emraan hashmi), जैकी श्रॉफ (jackie shroff) , सुनील शेट्टी (suniel shetty), प्रतीक बब्बर (prateik babbar), गुलशन ग्रोवर (gulshan grover), रोहित रॉय (rohit roy), समीर सोनी और अमोल गुप्ते (amol gupte) नजर आएंगे। 

वहीं फिल्म में भी जॉन एक बार फिर एक्शन करते हुए नजर आएंगे। इससे पहले भी फिल्म से जॉन का खतरनाक लुक जारी किया गया था जिसे फिल्म के डायरेक्टर संजय ने शेयर किया था।

इसे शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा था 'फिल्म मुंबई सागा से मेरा एक फेवरिट दृश्य।' 

जॉन अब्राहम ने शेयर किया 'मुंबई सागा' का पोस्टर, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

जॉन के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
जॉन बहुत जल्द जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) के साथ भी नजर आने वाले हैं जिसका नाम 'अटैक' (attack) है। बता दें कि यह एक एक्शन- थ्रिलर फिल्म होगी जिसकी शूटिंग उन्होंने हाल ही में शुरु की है। 

इस बात की जानकारी खुद जॉन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी थी। जॉन ने कुछ दिन पहले एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें वह फिल्म के क्लिपबोर्ड को पकड़े हुए नजर आए थे। वहीं इस पोस्ट को कैप्शन देते हुए जॉन ने लिखा कि 'अटैक की शूटिंग शुरु।' बता दें फिल्म का डायरेक्शन लक्ष्य राज आनंद कर रहे हैं। 

B'day Spl: बिपाशा से पहले इस बॉलीवुड एक्ट्रेस के प्यार में पागल थे जॉन अब्राहम

जॉन और आदित्य करेंगे स्क्रीन शेयर
इसके अलावा जॉन जल्द ही आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy kapoor) के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे। वह जल्द ही मोहित सूरी की आगामी फिल्म 'एक विलेन 2' में नजर आएंगे। इससे पहले मोहित ने सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख के साथ एक विलेन का निर्देशन कर चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक फिल्म को भूषण कुमार (bhushan kumar) और एकता कपूर (ekta kapoor) प्रोड्यूस करेंगे। ये भी जानकारी दे दें कि जॉन की इस आगामी फिल्म में जुनून वाला आपको प्यार देखने को मिलेगा। 

comments

.
.
.
.
.