Tuesday, Sep 26, 2023
-->
john abrahim break the silence on reports that all is not ok between him and shahrukh

क्या Pathaan की रिलीज से पहले जॉन और शाहरुख के बीच हुई अनबन! एक्टर ने तोड़ी चुप्पी

  • Updated on 1/13/2023

नई दिल्ली,टीम डिजिटल। शाहरुख खान की मोस्ट अवेडिट फिल्म 'पठान' का लोग बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के रिलीज होने से पहले ही 'पठान' के स्टार्स के बीच एक कंट्रोवर्सी सुनने को मिल रही है। ऐसी चर्चा हो रही है, कि फिल्म के ट्रेलर से जॉन अब्राहम नाराज हो गए हैं। जिससे उनके और किंग खान के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। अब इसको लेकर जॉन अब्रहाम ने अपना रिएक्शन दिया है।

जॉन अब्राहम ने शेयर की पोस्ट
जॉन अब्राहम ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर की है जिससे यह पता चलता है कि उनके और शाहरुख खान के बीच सब कुछ ठीक चल रहा है। वे पठान के ट्रेलर को लेकर अपसेट नहीं हैं। जॉन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा कि " मेरे इतने सालों के सिनेमा में यह मोमेंट सबसे ज्यादा स्पेशल है। यह बहुत शानदार है कि पठान को आप सभी ने इतना प्यार दिया है। इस फिल्म को बनाने में काफी मेहनत लगी है।"

"आदित्य ने हमेशा मुझे सबसे बेस्ट रोल दिए हैं और अब में यह देखने का इंतजार नहीं कर पा रहा हूं कि सिध्दार्थ आनंद ने फिल्म और मेरे साथ जो किया है। मैं पठान को लेकर काफी कुछ कहना चाहता हूं, लेकिन 25 जनवरी तक इंतजार करते हैं एक बिग स्क्रीन एंटरटेनर को देखने के लिए तैयार रहिए। मैं एक बार फिर से आप सभी को पठान के ट्रेलर को इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया कहना चाहूंगा।"

आपको बता दें कि जॉन और शाहरुख के मतभेद को लेकर चर्चा तब शुरु हुईं ,जब एक्टर एक हेल्थकेयर ब्रांड के इवेंट में पहुंचे और उन्होंने शाहरुख से जुड़े एक सवाल को स्किप कर दिया। जॉन अब्राहम का सवाल को लेकर रिएक्शन तेजी से वायरल हो गया और लोग यह कयास लगाने लगे कि शायद शाहरुख और जॉन के बीच सब ठीक नहीं हैं। अब जॉन का रिएक्शन सामने आने के बाद यह क्लियर हो गया है कि दोनों स्टार्स के बीच कोई मतभेद नहीं है।  
 

comments

.
.
.
.
.