नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म मुंबई सागा (Mumbai Saga) का हाल ही में नया पोस्टर जारी किया गया है जोकि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वायरल तस्वीर में जॉन अब्राहम (John Abraham) का पहला लुक रिलीज किया गया है।
गजब का है जॉन का ये लुक इस तस्वीर में जॉन का काफी दमदार लुक देखने को मिल रहा है जिसे उनके फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं। बता दें कि इस तस्वीर को फिल्म के डायरेक्टर संजय ने शेयर किया है जिसका कैप्शन है 'फिल्म मुंबई सागा से मेरा एक फेवरिट दृश्य।'
One of my favourite moments from MUMBAI SAGA. And of course Mr. Abraham like never before. 😊😊😊 pic.twitter.com/ooKz6wvt1l — Sanjay Gupta (@_SanjayGupta) January 13, 2020
One of my favourite moments from MUMBAI SAGA. And of course Mr. Abraham like never before. 😊😊😊 pic.twitter.com/ooKz6wvt1l
वहीं आपको बता दें कि इस फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ ही इमरान हाशमी , जैकी श्रॉफ , सुनील शेट्टी ,प्रतीक बब्बर, गुलशन ग्रोवर, रोहित रॉय, समीर सोनी और अमोल गुप्ते नजर आएंगे।
जॉन-जैकलीन ने की इस फिल्म की शूटिंग की शुरु, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
शानदार है पोस्टर वहीं इससे पहले जॉन ने फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया था जिसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था कि 'मुंबई सागा 2020'। इस पोस्टर को शेयर करने के चंद मिनटों बाद ही इस पर यूजर्स के लाइक कमेंट्स आने लगे और करीब 2 घंटे में 2 लाख से भी अधिक लोगों ने इस पोस्टर को लाइक किया है। वहीं इस फिल्म में भी जॉन एक्शन सीन करते हुए नजर आएंगे।
View this post on Instagram @thejohnabraham shares his new movie poster #MumbaiSaga2020 after #batlahouse . #johnabraham #newmovie #movieposter #newfilmposter A post shared by Navodaya Times (@navodayatimes) on Aug 16, 2019 at 9:09pm PDT
@thejohnabraham shares his new movie poster #MumbaiSaga2020 after #batlahouse . #johnabraham #newmovie #movieposter #newfilmposter
A post shared by Navodaya Times (@navodayatimes) on Aug 16, 2019 at 9:09pm PDT
जॉन अब्राहम ने जो पोस्टर शेयर किया उसमें फैक्ट्रीज की छतों को दिखाया गया है। वहीं से निकलती हुई बंदूकों की नाल को दिखाया गया है। जो फैक्टियों पर लगी चिमनियों की तरह नजर आ रही है। और उनमें से धुआं भी निकल रहा है। पोस्टर देखकर फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि जॉन एक बार फिर से एक्शन करते हुए नजर आने वाले हैं।
B'day Spl: बिपाशा से पहले इस बॉलीवुड एक्ट्रेस के प्यार में पागल थे जॉन अब्राहम
जॉन के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स वहीं जॉन बहुत जल्द जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) के साथ भी नजर आने वाले हैं जिसका नाम 'अटैक' (attack) है। बता दें कि एक एक्शन- थ्रिलर फिल्म होगी जिसकी शूटिंग उन्होंने हाल ही में शुरु की है।
वहीं इस बात की जानकारी खुद जॉन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी है। जॉन ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उन्होंने एक क्लिपबोर्ड की तस्वीर शेयर की थी। पोस्ट को कैप्शन देते हुए जॉन ने लिखा कि 'अटैक' की शूटिंग शुरु। बता दें फिल्म का डायरेक्शन लक्ष्य राज आनंद कर रहे हैं।
जॉन अब्राहम ने शेयर किया 'मुंबई सागा' का पोस्टर, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
जॉन और आदित्य करेंगे स्क्रीन शेयर इसके अलावा जॉन जल्द ही आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy kapoor) के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे। वह जल्द ही मोहित सूरी की आगामी फिल्म 'एक विलेन 2' में नजर आएंगे। इससे पहले मोहित ने सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख के साथ एक विलेन का निर्देशन कर चुके है। वहीं खबरों को मुताबिक ये बात सामने आई है कि फिल्म को भूषण कुमार (bhushan kumar) और एकता कपूर (ekta kapoor) प्रोड्यूस करेंगे।
जॉन की इस आगामी फिल्म में जुनून वाला आपको प्यार देखने को मिलेगा। जॉन और आदित्य दोनों ने मोहित के इस आइडिया को सुना और दोनों ही इसपर काम करने के लिए एक्साइटेड नजर आ रहे थे। फाइनल नरेशन हाल ही में हुआ था जिसके बाद दोनों एक्टर्स ने फिल्म साइन की है। फिल्म निर्माता अभी लीड एक्ट्रेस की तलाश में हैं'।
कियारा-सिद्धार्थ की शादी के लिए रवाना हुए Shahid और Mira, बॉलीवुड से...
B'day Spl: फिल्मों से पहले Abhishek करते थे ये काम, पिता के सपोर्ट...
आईजीआई के चौथे रनवे पर छाया रूस यूक्रेन युद्ध का साया
अडानी के FPO वापस लेने से देश की छवि पर असर नहीं: सीतारमण
अब ‘अग्निवीर' भर्ती प्रक्रिया में पहले ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा देनी...
VIDEO: अपनी दुल्हनिया को लेने निकले Sidharth Malhotra, ब्लश करते नजर...
स्पेन में सिख फुटबॉलर से बदसलूकी, रेफरी ने पटका उतारने को कहा
'पठान छोड़ एन एक्शन हीरो देखें', फैन के इस ट्वीट पर Ayushman ने...
World Cancer Day 2023: कैंसर को मात दे चुके हैं ये बॉलीवुड सेलेब्स,...
शालीन भनोट की एक्स वाइफ Dalljiet Kaur करने जा रही हैं शादी, इस महीनें...