Tuesday, May 30, 2023
-->
journey-of-comedy-king-jaspal-singh-bhatti-from-flop-show-to-films

Bday special: जानिए कॉमेडी किंग Jaspal Singh Bhatti का ‘फ्लॉप शो’ से फिल्मों तक का सफऱ

  • Updated on 3/3/2023
  • Author : Diksha Raghuwanshi

नई दिल्ली,टीम डिजिटल। जसपाल सिंह भट्टी 80-90 के दशक के एक ऐसे टीवी एक्टर रहें जिन्होने अपनी बातों से सभी को खूब हंसाया। एक्टर ने पढ़ाई तो इंजीनियरिंग की थी, लेकिन कॉमेडी को ही अपना करियर बनाया। जी हां, आज जिस एक्टर और कॉमेडियन की बात कर रहे हैं वो जसपाल सिंह भट्टी। ‘किंग ऑफ कॉमेडी’ और ‘किंग ऑफ सटायर’ के नाम से मशहूर जसपाल भट्टी का जन्म 3 मार्च, 1955 को अमृतसर में हुआ था।

जसपाल भट्टी ने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। वे हंसते-हंसाते राजनीति, व्यवस्था और समाज पर जबरदस्त कटाक्ष करने का हुनर रखते थे। वह बिना कुछ कहे ही राजनीति और व्यवस्था के बारे में सब कुछ कह जाते थे और उनकी यही अदा दर्शकों के दिलों में घर कर गई थी। कभी नुक्कड़ नाटक से दर्शकों तक पहुंचने वाले जसपाल भट्टी ने अपनी पत्नी सविता भट्टी के साथ एक सुपरहिट शो बना कर देश भर के दर्शकों पर अपनी एक अलग छाप छोड़ दी थी।

जसपाल भट्टी ने अपने करियर के शुरुआत चंडीगढ़ में एक अखबार ‘द ट्रिब्यून’ में बतौर कार्टून आर्टिस्ट की थी। इस पेशे से जुड़े होने की वजह से जसपाल सिंह भट्टी आम आदमी की रोजमर्रा की समस्याओं से अच्छी तरह से वाकिफ थे।

जसपाल भट्टी ने टीवी से फिल्मों तक का सफर तय किया। जसपाल सिंह भट्टी को कई पंजाबी और हिंदी फिल्मों में देखा गया।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.