Monday, Sep 25, 2023
-->
jp-dutta-film-paltan-actors-first-look-released-posters

भारत-चीन युद्ध की कहानी लेकर आ रहे जेपी दत्ता, 'पलटन' बॉयज का फर्स्ट लुक आया सामने

  • Updated on 7/31/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड में ‘बॉर्डर’, ‘एलओसी’ जैसी बेहतरीन फिल्में देने वाले निर्देशक जेपी दत्ता एक और वॉर फिल्म लेकर आ रहे हैं। ये फिल्म भारत और चीन के युद्द की कहानी है। इस फिल्म के जरिए जेपी दत्ता 1967 में हुए भारत-चीन युद्ध की कहानी दर्शकों तक लेकर आ रहे हैं। फिल्म बॉलीवुड के कई सितारों से भरपूर है। मूवी में काम कर रहे लीड एक्टर्स का फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है। 

एक क्लिक में पढ़ें, Bollywood से जुड़ी Top खबरें

पलटन' के जरिए जेपी दत्ता 12 साल बाद फिल्मी परदे पर वापसी कर रहे हैं। जेपी दत्ता वॉर फिल्म बनाने के लिए मशहूर हैं।अपनी इस फिल्म को लेकर जेपी दत्ता बहुत उत्साहित हैं। जेपी दत्ता ने अपने इस फिल्म के बारे में बताते हुए कहा था- ‘अब समय आ गया है कि एक नई कहानी बताई जाए। देश के इतिहास के एक और अध्याय को लोगों के सामने रखा जाए। मैं ‘पलटन’ को पेश कर रहा हूं। यह फिल्म और इसका विषय मेरे दिल के बेहद करीब है और मैं इसके लिए बेहद उत्साहित हूं।’

फिल्म शुरुआती दौर में काफी विवादों में भी रही है। कभी फिल्म के लिड एक्टर को लेकर तो कभी फिल्म की रिलीज डेट को लेकर। बता दें, मूवी में पहले अभिषेक बच्चन को भी कास्ट किया गया था, लेकिन बाद में उन्होंने फिल्म छोड़ दी थी। खबर है कि सोनू सूद के मुकाबले कम रोल होने की वजह से उन्होंने 'पलटन' को ना बोल दिया था। उसके बाद फिल्म में हर्षवर्धन राणे को अभिषेक बच्चन की जगह लिया गया है।

पुण्यतिथिः ताउम्र सबके दिलों में रहेंगे मोहम्मद रफी के ये नगमें

फिल्म में जैकी श्रॉफ, अर्जुन रामपाल, सिद्धांत कपूर, सोनू सूद, हर्षवर्धन राणे और गुरमीत चौधरी जैसे कलाकार दिखने वाले हैं। हीरोइनों की बात करें तो इसमें ईशा गुप्ता, सोनल चौहान और दीपिका कक्कड़ नजर आएंगी। 'पलटन' 7 सितंबर को रिलीज होगी।

यहां देखें एक्टर्स के फर्स्ट लुक।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.