Friday, Sep 29, 2023
-->
Judgemental Hai Kya first song release

Judgemental Hai Kya का पहला सॉन्ग रिलीज, मजेदार नजर आया कंगना-राजकुमार का स्वैग

  • Updated on 7/8/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और कंगना रनौत (Kangana Ranaut) स्टारर फिल्म 'जजमेंटल है क्या' (Judgemental Hai Kya) के साथ बड़े पर्दे पर धूम मचाने के लिए तैयार हैं। हाल ही में फिल्म का पहला गाना '  वखरा स्वैग नी' (Wakhra Swag Nhi) रिलीज हो गया है।

गाने को ओर‍िजनल स‍िंगर नव इंदर ने अपनी आवाज दी है। उनके साथ लीसा मिश्रा और राजा कुमारी ने आवाज दी है। गाने का म्यूज‍िक तन‍िष्क बागची ने द‍िया है। गाने के बोल तन‍िष्क बागची और नव इंदर ने ल‍िखे हैं।
गाने पर लुक को देखते हुए बात की जाए तो कंगना का स्वैग जबरदस्त है। वहीं राजकुमार राव का स्वैग भी किसी से कम नहीं है। गाने में दोनों का कूल अंदाज में डांस और बॉसी लुक शानदार है।


इस वजह से टली फिल्म 'मेंटल है क्या'की रिलीज डेट
वहीं हाल ही में खबर आई थी कि फिल्म के ट्रेलर को 19 जून को लॉन्च किया जाएगा। लेकिन बाद में खबर आई कि फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी बई है। सूत्रों के मुताबिक, फिल्म को लेकर कई विवाद सामने आ रहे हैं। डॉक्टरों ने इसके टाइटल को लेकर आपत्ति जताई है। जिसपर मेकर्स ने निवेदन किया है कि पहले वो ट्रेलर और फिल्म देख लें और फिर किसी नतीजे पर पहुंचें।

'साहो' का पहला सॉन्ग रिलीज, मजेदार नजर आए प्रभास-श्रद्धा

कई लोग जहां ये आरोप लगा रहे हैं कि फिल्म मानसिक रूप से असंतुलित लोगों का मजाक उड़ाती है, वहीं सच्चाई इसके उलट है। इसलिए मेकर्स का मनना है कि सेंसर बोर्ड से पहले उन्हें सर्टिफिकेट मिल जाए उसके बाद ही वे फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करेंगे।

करीना कपूर खान थी मेकर्स की पहली पंसद 
खबरों के मुताबिक यह भी पता चला था कि फिल्म मेकर्स की पहली पसंद करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) थीं। लेकिन कंटेंट इतना बोल्ड था कि करीना ने इसे करने से इंकार कर द‍िया। इसके बाद मेकर्स ने कंगना को फिल्म का ऑफर द‍िया और उन्हें स्क्र‍िप्ट बहुत पसंद आई तो उन्होंने हां कर दिया।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.