Saturday, Dec 09, 2023
-->
jug jugg jeeyo box office collection sosnnt

‘जुग जुग जियो’ के कलेक्शन में भारी उछाल, जल्द ही 50 करोड़ पार करने की उम्मीद

  • Updated on 6/28/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हाल ही रिलीज हुई फ़िल्म जुगजुग जियो को दर्शक और समीक्षकों से मिली सराहना के साथ साथ बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा रिस्पॉन्स मिलते दिख रहा है। भारत ही नही तो दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर सबसे टॉप ओपनिंग वाली फिल्म के लिस्ट में इस फिल्म की गिनती हो रही है । भारत की बात करे तो पहले दिन ९.२८ करोड़, दूसरे दिन १२.५५ करोड़, तीसरे दिन १५.१०करोड़ की कमाई कर वीकेंड में ३६.९३ करोड़ की बंपर कमाई करने वाली इस फिल्म ने बीते दिन यानी सोमवार को भी ४.८२ करोड़ के साथ अच्छे आंकड़े पार कर अबतक कुल मिलाकर ४१.७५ करोड़ कमा लिए है और जल्द ही यह आंकड़ा ५० करोड़ पार करने की उम्मीद है। लंबे समय के बाद परिवार बड़ी संख्या में सिनेमाघरों में जाते दिख रहे है। सभी पीढ़ी के लोग इस पारिवारिक ड्रामा के किसी ना किसी कैरेक्टर से खुदको रिलेट करते दिख रहे है।

विदेश में भी सकारात्मक प्रतिसाद के चलते ओपनिंग वीकेंड के कलेक्शन तकरीबन २ मिलियन डॉलर के इर्दगिर्द है।
धर्मा प्रोडक्शंस की लॉकडाउन के बाद थिएटर में रिलीज होनेवाली यह पहली फिल्म है। वरुण धवन, कियारा आडवाणी, नीतू कपूर , अनिल कपूर, मनीष पॉल और प्राजक्ता कोली अभिनित, राज मेहता निर्देशित जुगजुग जियो यह फिल्म २४ जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है।

comments

.
.
.
.
.