Sunday, Dec 03, 2023
-->
Jugjugg Jeeyo box office collection sosnnt

'जुग जुग जियो' ने दूसरे दिन पकड़ी रफ्तार, बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में आया भारी उछाल

  • Updated on 6/26/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। वरूण धवन, कियारा आडवाणी, नीतू कपूर और अनिल कपूर स्टारर 'जुग जुग जियो' इस शुक्रवार सभी सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। वहीं रिलीज होते ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म को लेकर दर्शकों की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहे हैं। 'जुग जुग जियो' ने अपने ओपनिंग डे पर 9.2 करोड़ की कमाई की थी। वहीं दूसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 35 प्रतिशत की बढ़त दिखाते हुए 12.5 करोड़ की कमाई की।

बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से ही पता चल रहा है कि दर्शकों को फिल्म बेहद पसंद आ रही है। कुल मिलाकर फिल्म ने 2 दिनों में 21 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। वहीं उम्मीद है कि वीकेंड पर फिल्म 35 करोड़ रुपये से ज्यादा तक की कमाई कर डालेगी। 

comments

.
.
.
.
.