Wednesday, Oct 04, 2023
-->
jugjugg-jeeyo-debuts-in-the-top-10-charts-in-overseas-sosnnt

देश-विदेश के टॉप 10 चार्ट्स में Jugjugg Jeeyo ने किया डेब्यू

  • Updated on 6/25/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मल्टीस्टारर फिल्म 'जुगजुग जियो' 24 जून को सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में कियारा आडवाणी, अनिल कपूर, नीतू कपूर, मनीष पॉल और प्राजक्ता कोली की भी प्रमुख भूमिका में नजर आ रहे हैं। वहीं फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन अच्छी ओपनिंग के साथ बॉक्स ऑफिस पर आगमन किया है। जुगजुग जियो' ने अपने ओपनिंग डे पर 9.28 करोड़ की शानदार कमाई की है।

सिर्फ हमारे देश भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी 'जुगजुग जियो' को खूब सराहना मिल रही है। ऐसे में अब देश-विदेश के टॉप 10 चार्ट्स में Jugjugg Jeeyo ने डेब्यू किा है। जी हां, गुल्फ में नंबर 3 पर फिल्म ने अपनी जगह बनाई है, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया और यूके में छठठे स्थान पर है। वहीं अमेरिका और कनाडा में 'जुगजुग जियो' 7वें नंबर पर है और न्यूजीलैंड में 8वें नंबर पर है। 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.