Monday, May 29, 2023
-->
junior ntr returned to india after winning the oscar, thanked the countrymen

ऑस्कर जीत कर भारत लौटे Junior NTR ने देशवासियों का किया धन्यवाद, 'बोले- बहुत गर्व महसूस...'

  • Updated on 3/15/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  देश के लिए इस बार ऑस्कर 2023 काफी खास रहा। नाटू-नाटू ने एतकेडमी अवार्ड्स में बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में पुरस्कार जीतकर इतिहास रच दिया। इस अवार्ड से पूरे देश में खूशी की लहर है। आरआरआर की टीम भी जीत का जश्न मना रही हैं। वहीं, सुपरस्टार जूनियर एनटीआर बुधवार को भारत लौटे हैं। 

 

ऑस्कर जीत स्वदेश लौटे जूनियर एनटीआर
इस दौरान जूनियर एनटीआर को राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया से बातचीत की और ऑस्कर जीतने पर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा- 'एमएम कीरावनी और चंद्रबोस को ऑस्कर पुरस्कार स्वीकार करते हुए देखना सबसे अच्छा पल था। मुझे आरआरआर पर बहुत गर्व महसूस हो रहा है।'
उन्होंने आगे कहा- मैं आरआरआर को प्रोत्साहित करने के लिए हर भारतीय का धन्यवाद करना चाहता हूं, यह पुरस्कार (ऑस्कर) जो हमने जीता है वह दर्शकों और फिल्म उद्दोग के प्यार से ही संभव हो पाया है। 

नाटू-नाटू ने इतने अवार्ड्स किए अपने नाम
बता दें कि, नाटू-नाटू ने हॉलीवुड गानों को पछाड़कर ऑस्कर अपने नाम किया है। गाने को पहले ही 80वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स और क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में अवार्ड मिल चुका है। जिसके बाद हर देशवासी अपने आप को गोरवान्वित महसुस कर रहा है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.