Wednesday, Sep 27, 2023
-->
kader-khan-funeral-ceremony-held-in-mississauga-canada

कनाडा में कादर खान को दी गई आखिरी विदाई

  • Updated on 1/3/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अपनी बेहतरीन कॉमेडी से सभी को हंसाने वाले दिग्गज अभिनेता कादर खान का 31 दिसंबर की शाम 6 बजे निधन हो गया था। जिसके बाद बॉलीवुड सहेत पूरा देश में दुख की लहर दौड़ गई है। वहीं हाल ही में खबरआई है कि कल रात यानि कि 2 जनवरी को कनाडा में कादर खान को आखिरी विदाई दी गई। दफनाने से पहले उनकी बॉडी को मस्ज‍िद में रखा गया था जहां नमाज और दूसरी आखिरी रस्में पूरी की गई थीं।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से वे जिंदगी और मौत के बीच की जंग लड़ रहे थे। जिसके बाद तबियत ज्यादा खराब होने पर डॉक्टरों ने उन्‍हें बाइपेप वेंटीलेटर पर रखा था। वे अपने बेटे के साथ कनाडा में थे। 

Youtube से गायब हुआ 'एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर' का ट्रेलर, क्या कांग्रेस ने की कोई साजिश?

वहीं पिछले 3 साल से बीमार होने के कारण कादर खान मीडिया के सामने नहीं आए थे। आखिरी बार वह 2015 में मीडिया के सामने आए थे। उस दौरान वह व्हील चेयर पर देखे गए थे। कादर खान को पीएसपी जैसी खतरनाक बीमारी थी। इस बीमारी में इंसान की शरीर का मूवमेंट, संतुलन, बोलने, निगलने और मनोदशा को काफी कमजोर कर देता है। यह डिसऑर्डर मस्तिष्क में नर्व सेल्स के नष्ट होने के कारण होता है।

काबूल में जन्में कादर खान बंटवारे के बाद परिवार के साथ भारत आकर बस गए थे। कादर खान के तीन बेटे हैं। उनका एक बेटा कनाडा में रहता है और ऐसा कहा जाता है कि कादर खान के पास कनाडा की भी नागरिकता है। कादर खान का बचपन बड़ी ही गरीबी में बीता। उनके पास पहनने के लिए चप्पल तक नहीं होती थी।

 B'day Special: हर दिन कभी 2 तो कभी 5 फिल्में साइन किया करते थे संजय खान, पढ़ें दिलचस्प बातें

वहीं एक दौर ऐसा भी था जब कादर खान कई हीरो से ज्यादा लोकप्रिय थे और दर्शक पोस्टर पर उनका चेहरा देख टिकट खरीदते थे। कादर खान ने कालेज में एक प्ले किया जिससे दिलीप कुमार इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने कादर खान को अपनी दो फिल्मों 'सगीना' और 'बैराग' के लिए साइन कर लिया। कादर खान ने 250 से ज्यादा फिल्मों के संवाद लिखे हैं। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.