Friday, Sep 22, 2023
-->
kader-khan-health-is-critical

कादर खान के सेहत को लेकर भावुक हुई रवीना टंडन, किया यह tweet

  • Updated on 12/31/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के दिग्गज कलाकर कादर खान इन दिनों जिंदगी और मौत के बीच की जंग लड़ रहे हैं। हाल ही में खबर आई थी कि कादर खान की तबीयत ज्यादा खराब होने पर डॉक्टरों ने उन्‍हें बाइपेप वेंटीलेटर पर रखा है। इस वक्त वो अपने बेटे के साथ कनाडा में हैं। सोशल मीडिया पर लोग उनकी लम्बी उम्र की सलामती की दुआएं मांग रहे हैं।

इसी बीच कादर खान के साथ कई फिल्मों में नजर आ चुकि रवीना टंडन ने भी उन्हें याद करते हुए उनकी सलामती की दुआएं मांगी हैं।

उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'कादर जी आप हमारी प्रार्थनाओं में बने हुए हैं और हम आपको याद कर रहे हैं। आशा है कि आप जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे। हमने एक साथ कई बेहतरीन फिल्में की हैं और ये जानकर मुझे बेहद खुशी होगी कि आप अब ठीक हैं। भगवान आपको आशीर्वाद दे सर।’ 

Big Boss12 Grand Finale: दीपिका कक्कड़ ने जीता 'BIG BOSS SEASON 12' का खिताब

वहीं इससे पहले बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने ट्विटर पर खान की सलामती और जल्द सेहतमंद होने की दुआ की है।

उन्होंने ट्वीट किया कि ‘‘ कादर खान...बेहद क्षमतावान लेखक और अभिनेता...अस्पताल में भर्ती हैं....उनकी सलामती और सेहतमंद होने के लिए प्रार्थना और दुआ करता हूं...उन्हें मंच पर प्रदर्शन करते हुए देखा है। उन्होंने मेरी फिल्मों के संवाद भी लिखे हैं। बेहतरीन इंसान और ज्यादातर लोगों को नहीं पता होगा, वह गणित भी पढ़ाते हैं।'

 रिश्तेदारों पर मेहरबान हुए सलमान, जीजा के बाद आया इन्हें लांच करने का नंबर

आपको बता दें कि पिछले 3 साल से बीमार होने के कारण कादर खान मीडिया के सामने नहीं आए हैं। आखिरी बार वह 2015 में मीडिया के सामने आए थे। उस दौरान वह व्हील चेयर पर देखे गए थे। जानकारी के मुताबिक उनके पैर में दिक्कत के चलते वह व्हील चेयर पर भी रहते हैं। वहीं खबरों की मानें तो वह पिछले साल हरिद्वार में बाबा रामदेव के आश्रम में भी गए थे, लेकिन उससे भी कोई फायदा नहीं हुआ।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.