Wednesday, May 31, 2023
-->
kader-khan-passes-away-on-31st-december

दिग्गज अभिनेता कादर खान का निधन, कनाडा में होगा अंतिम संस्कार

  • Updated on 1/1/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। साल के पहले दिन ही बॉलीवुड से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता कादर खान ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। 81 साल की उम्र में उन्होंने कल शाम 6 बजे कनाडा में अपनी अंतिम सांसे ली। कादर खान के बेटे सरफराज ने उनकी मौत की पुष्टि कर दी थी। 

कादर खान के परिजनों ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार कनाडा में ही होगा। कनाडा के कबरिस्तान में मंगलवार को  उन्हें सुपुर्द-ए- खाक किया जाएगा। 

पिछले कुछ दिनों से वे जिंदगी और मौत के बीच की जंग लड़ रहे थे। हाल ही में खबर आई थी कि कादर खान की तबियत ज्यादा खराब होने पर डॉक्टरों ने उन्‍हें बाइपेप वेंटीलेटर पर रखा है। वे अपने बेटे के साथ कनाडा में थे। 

B'day Special: फैंस के दिलों पर राज करते हैं नाना पाटेकर, इस मामले में थे पहले एक्टर

आपको बता दें कि पिछले 3 साल से बीमार होने के कारण कादर खान मीडिया के सामने नहीं आए थे। आखिरी बार वह 2015 में मीडिया के सामने आए थे। उस दौरान वह व्हील चेयर पर देखे गए थे। कादर खान को पीएसपी जैसी खतरनाक बीमारी थी। इस बीमारी में इंसान की शरीर का मूवमेंट, संतुलन, बोलने, निगलने और मनोदशा को काफी कमजोर कर देता है। यह डिसऑर्डर मस्तिष्क में नर्व सेल्स के नष्ट होने के कारण होता है।

कनाडा में इलाज के दौरान सोशल मीडिया पर लोग उनकी लम्बी उम्र की दुआएं मांग रहे थे। इसी बीच कादर खान के साथ कई फिल्मों में नजर आ चुकीं रवीना टंडन ने भी उन्हें याद करते हुए उनकी सलामती की दुआएं मांगी थी।

उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा कि 'कादर जी आप हमारी प्रार्थनाओं में बने हुए हैं और हम आपको याद कर रहे हैं। आशा है आप जल्द ही स्वस्थ हो जाएंगे। हमने एक साथ कई बेहतरीन फिल्में की हैं और ये जानकर मुझे बेहद खुशी होगी कि आप अब ठीक हैं। भगवान आपको आशीर्वाद दे सर।’

B'day Special: पढ़ें कुछ दिलचस्प बातें, तस्वीरों में देखें विद्या बालन का साड़ी स्टाइल

बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने भी ट्विटर पर खान की सलामती और जल्द सेहतमंद होने की दुआ की थी। उन्होंने ट्वीट किया कि ‘कादर खान...बेहद क्षमतावान लेखक और अभिनेता...अस्पताल में भर्ती हैं....उनकी सलामती और सेहतमंद होने के लिए प्रार्थना और दुआ करता हूं...उन्हें मंच पर प्रदर्शन करते हुए देखा है। उन्होंने मेरी फिल्मों के संवाद भी लिखे हैं। बेहतरीन इंसान और ज्यादातर लोगों को नहीं पता होगा, वह गणित भी पढ़ाते हैं।'

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.