Tuesday, Dec 12, 2023
-->
kajal aggarwal to marry businessman gautam kitchlu jsrwnt

शादी के बंधन में बंधने वाली हैं काजल अग्रवाल, 30 अक्टूबर को इनके साथ लेंगी फेरे

  • Updated on 10/6/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड (bollywood) की खूबसूरत अभिनेत्री काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) बहुत जल्द सात फेरे लेने वाली हैं। काजल अरेंज मैरिज करने जा रहीं हैं, यह लड़का उनके परिवार वालों ने ढूंढा है। यह बात काजल ने खुद सोशल मीडिया पर बताई। 

काजल अग्रवाल बिजनेसमैन (businessman) गौतम किचलू (Gautam Kitchlu) संग सात फेरे लेने वाली हैं। उन्होंने यह बात अपने इंस्टाग्राम पर कुछ इस तरह शेयर की- 

इस फिल्म ने बदली थी काजल की किस्मत
काजल की 2009 में रिलीज हुई ‘मगधीरा’ ने उनकी किस्मत बदल दी। इसके बाद उन्हें कई महत्वपूर्ण फिल्मों के ऑफर आने लगे। फिर प्रभास के साथ उनकी फिल्म ‘डार्लिंग’ भी हिट साबित हुई। 

साल 2011 में सिंघम में अजय देवगन के साथ निभाए रोल के लिए काजल को बेस्ट डेब्यू के लिए नॉमिनेट मिला। फिर भी काजल अपने पैर बॉलीबुड में नहीं जमा पाईं। तीन साल बाद 2013 में उन्हें दूसरी हिंदी फिल्म ‘स्पेशल 26’ मिली लेकिन उनका किरदार इसमें छोटा ही था। 

काजल अग्रवाल ने की 14 साल में सिर्फ 4 फिल्में फिर भी करोड़ों में है 1 साल की कमाई

काजल की इनकम के सोर्स 

काजल के पास तमिल और तेलेगु सिनेमा की कई सुपरहिट फिल्में हैं लेकिन ये भी एक विडंबना है कि 14 सालों से फिल्मों में काम कर रही काजल ने बॉलीवुड की कुछ ही फिल्में की हैं। खास बात ये है कि एक लौती 'सिंघम' में ही उनका अहम रोल था। आपको एक और हैरान करने वाली बात बताते है। खबरोे के अनुसार काजल की इनकम के कई सोर्सेस हैं। काजल के पास मिनी कूपर, ऑडी जैसी 3 लग्जरी गाड़ियां है। जिसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपए है। इसके अलावा वे करीब 66 करोड़ की संपत्ति की मालकिन हैं और काजल 7 करोड़ के बंगले में रहते हैं। सूत्रों के अनुसार काजल एक साल में 14 करोड़ रुपए तक कमाती हैं।

इस वजह से न्योते के बाद भी मोदी के शपथ ग्रहण में नहीं पहुचीं ये एक्ट्रेस

comments

.
.
.
.
.