Thursday, Mar 30, 2023
-->
kalank-1st-day-box-office-collection

पहले दिन शानदार कमाई कर 'कलंक' ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, फिर भी उड़ाया जा रहा है मजाक

  • Updated on 4/18/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। करण जौहर (karan johar) की ड्रीम प्रोजेक्ट 'कलंक' (kalank) कल 17 अप्रैल को सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। वहीं फिल्म को लेकर सोशल मीडिया (social media) पर मिले-जुले रिस्पॉन्स मिल रहे हैं। कई लोगों ने फिल्म के क्लाइमेक्स की तारीफ की तो किसा ने फिल्म को समय की बर्बादी बताई।

 

Kalank Title Track - Out Tomorrow ♥️

A post shared by Alia 🌸 (@aliaabhatt) on Mar 28, 2019 at 2:23am PDT

 

वहीं फिल्म के पहले दिन की कमाई की बात करें तो फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर शानदार कमाई कर 'कलंक' ने एक नया रिकार्ड कायम किया है। जी हां, फिल्म ने अपने पहले दिन पर 21 करोड़ की कमाई की और इसी के साथ फिल्म 2019 की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई है।

बता दें कि इससे पहले अक्षय कुमार (akshay kumar) की फिल्म ‘केसरी’ (kesari) ने सभी रिकॉर्ड तोड़े थे और अपने ओपनिंग डे पर 20.40 करोड़ की कमाई की थी। वहीं इस साल की हिट फिल्मों की बात करें तो 'गली बॉय' (gully boy) और 'टोटल धमाल' (total dhamaal) ने भी अपने ओपनिंग डे पर बेहतरीन कमाई की थी।

'कलंक' देखने के बाद लोगों का हाल हुआ बेहाल, सोशल मीडिया पर बने रहे हैं funny memes

वहीं 'कलंक' के पहले दिन की कमाई को देखकर तो यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में एंट्री लेगी। लेकिन लोगों के रिएक्शन को देखते हुए फिल्म शायद बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप भी साबित हो सकती है। क्योंकि फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों के ठंडे रिस्पॉन्स को देखकर तो यही लग रहा है कि फिल्म लोगों की उम्मीदों पर खड़ी नहीं उतरी पाई।

कोई इसकी तुलना शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' (zero) से कर रहा है तो किसी ने इस फिल्म को समय की बर्बादी बताई। जिस वजह से अब 'कलंक' को लेकर सोशल मीडिया पर फनी मीम्स (memes) बनाए जा रहे हैं।

 #MovieReview : शानदार अभिनय और बेमिसाल डायरेक्शन से दिलों को छूती 'कलंक'

फिल्म में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) रूप के किरदार में और वरुण धवन (Varun Dhawan) जफर के किरदार में नजर आ रहे हैं। इनके अलावा सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha), आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur), संजय दत्त (Sanjay Dutt), माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) और कुणाल खेमू (Kunal Khemu) भी फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म को अभिषेक वर्मन (Abhishek Varman) ने अपने डायरेक्शन से सजाया है ।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.