Sunday, Sep 24, 2023
-->
kamal-haasan-starer-film-indian-2-first-look-release

रिलीज हुआ 'इंडियन 2' का पहला पोस्टर, एग्रेसिव अंदाज में नजर आए कमल हासन

  • Updated on 1/16/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। साउथ के मशहूर अभिनेता कमल हासन की आगमी फिल्म 'इंडियन 2' का हाल ही में पहला पोस्टर रिलीज किया है। फिल्म के डायरेक्टर एस.शंकर ने कल यानि कि पोंगल के खास मौके पर अपनी फिल्म का पहला लुक जारी किया है जिसे कमल हासन ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया। कमल ने इसे शेयर करते हुए सभी को पोंगल की भी ढ़ेर सारी बधाइयां भी दी।

Navodayatimes

वहीं पोस्टर देख कर तो यही अंदाजा लगाया जा रहा है कि कमल हासन एक बार फिर से एग्रेसिव अंदाज में नजर आने वाले हैं। बता दें कि 25 साल पहले आई फिल्म 'इंडियन' में भी कमल हासन का किरदार काफी गुस्से वाला था। वहीं एक बार फिर से वे इसी अंदाज में बड़े पर्दे पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं। 

राकेश रोशन ने अपनी और ऋषि कपूर की बीमारी को लेकर दिया यह मजेदार जवाब

उनके अलावा फिल्म में काजल अग्रवाल भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि 'मैं इस फिल्म को करियर के एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखती हूं। इस फिल्म का हिस्सा बनकर काफी एक्साइटेड हूं। फिल्म में अपनी भूमिका को लेकर भी बहुत उत्साहित हूं, जिससे मुझे सीखने का मौका मिलेगा।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kajal Aggarwal (@kajalaggarwalofficial) on Dec 6, 2018 at 4:33am PST

बता दें कि फिल्म की शूटिंग इस शुक्रवार यानि कि 18 जनवरी से शुरू कर दी जाएगी। वहीं कुछ दिन पहले खबर आई थी कि कमल हासन ने कहा है कि 'इंडियन 2' की शूटिंग करने के बाद वे फिल्मी परदे को छोड़ देंगे। हालांकि उन्होंने इस बात का दावा किया है कि एक्टिंग छोड़ने के बाद भी वे फिल्में प्रोड्यूस करते रहेंगे। 

Video: 'मणिकर्ण‍िका' का एक और देश भक्ती भरा गाना हुआ रिलीज

दरअसल, वे ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि लंबे समय से ये खबरें आ रही थी कि वे जल्द राजनीति में कदम रखने वाले हैं। वहीं कुछ दिन पहले बताया गया था कि कमल हासन ने ये एलान कर दिया है कि वे जल्द ही फिल्मी दुनिया से संन्यास ले सकते हैं क्योंकि उनकी राजनीतिक पार्टी इस बार के लोकसभा चुनाव में अपना प्रतिनीधि उतारेगी।  

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.