Saturday, Jun 10, 2023
-->
kamal rashid khan accused of rape by fitness  fir registered in mumbai

फिटनेस मॉडल ने कमाल राशिद खान पर लगाया रेप का आरोप, FIR हुई दर्ज

  • Updated on 7/27/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फिल्म अभिनेता और क्रिटिक कमाल आर खान (Kamaal Rashid Khan) यानी की केआरके लगातार बॉलीवुड हस्तियों से पंगा लेते रहते हैं। फिल्म रिव्यू हो या फिर बॉलीवुड से जुड़ा कोई भी मुद्दा केआरके अमूमन हर चीज पर अपनी राय सोशल मीडिया पर देते हैं। लेकिन इन दिनों केआके मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं। 

केआरके के खिलाफ एक फिटनेस मॉडल ने रेप का आरोप लगाया है। मॉडल ने यह FIR 26 जून 2021 को मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई है। हालांकि अब तक उनका कोई बयान सामने नहीं आया। सोशल मीडिया पर पीड़िता द्वारा दर्ज काराई हुई FIR की कॉपी वायरल हो रही है।

पीड़िता पिछले कई सालों से फिटनेस को लेकर सोशल मीडिया पर खूब पोस्ट करती रहती हैं। वहीं केआरके इन दिनों अपने दुबई वाले घर में हैं। केआरके सलमान खान, मीका सिंह, विद्या बालन और कंगना रनौत और तापसी पन्नू सहित कई एक्टर्स के बारे में विवादित बयान दें चुकें हैं। 

comments

.
.
.
.
.