Tuesday, May 30, 2023
-->

OMG! शाहिद और कंगना ने पत्थरों के पीछे बदले कपड़े और साथ ही किया ये

  • Updated on 10/25/2016

Navodayatimesनई दिल्ली (टीम डिजिटल)। बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत और शाहिद कपूर जल्द ही विशाल भारद्वाज की फिल्म 'रंगून' में नजर आने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग के दौरान इन दोनों ने बहुत ही अजीब काम किया। 

जानेें, किसने रोका मलाइका-अरबाज को तलाक लेने से

हाल ही में नेहा धूपिया के शो #NoFilterNeha में कंगना ने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान हमने पत्थरों के पीछे कपडे बदले है जो बेहद अजीब अनुभव रहा। उन्होंने कहा 'मैं पत्थरों के पीछे पेशाब करती थी, कपडे बदलती थी। मेरे ही लोग मुझे कवर करके खड़े होते थे। मैं शाहिद और हर कोई ऐसे ही कर रहा था, क्योंकि वहां कुछ था ही नहीं तो आप क्या करेंगे कोई ऑप्शन ही नहींं होगा तो...?'

जारी हुआ रॉक आॅन-2 का आॅफिशियल ट्रेलर, यहां देखिये

कंगना ने यह भी कहा 'शुरू शुरू में यह अजीब लगता था लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप स्टार हो या नहीं।दरअसल, जिस तरह का प्रोजेक्ट आप चुनतें हैं यह सब उसपर निर्भर करता है। जैसे की 'रंगून', हमें अरुणाचल प्रदेश की पहाड़ियों पर ले जाया गया। वहां कोई गांव नहीं, कुछ नहीं, ना ही रेस्ट रूम्स।'

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.