Wednesday, Jun 07, 2023
-->
kangana asked pooja bhatt about mahesh bhatt and rhea relationship sosnnt

कंगना का पूजा पर पलटवार, कहा- फ्री में काम करवाता है भट्ट कैंप

  • Updated on 7/9/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या के बाद आए दिन इंडस्ट्री पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं। कई लोगों का दावा है कि नेपोटिज्म ने सुशांत की जान ले ली। बॉलीवुड के तमाम दिग्गज सितारों पर इंडस्ट्री में नेपोटिज्म फैलाने का आरोप लगाया जा रहा है, जिस वजह उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इन सब में मशहूर फिल्ममेकर महेश भट्ट का भी नाम शामिल है। 

नेपोटिज्म को लेकर पूजा ने कंगना पर कसा तंज, कहा- किसी और को जलील करने की कोशिश...

कंगना का पूजा पर पलटवार
ऐसे में महेश भट्ट की बेटी पूजा भट्ट ने हाल ही में अपने पिता का सपोर्ट करते हुए नेपोटिज्म को लेकर कई सारे ट्वीट किए थे। पूजा ने कहा कि 'ये हास्यास्पद है कि इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा नए टैलेंट- एक्टर्स, म्यूजिशियन और तकनीशियंस को भट्ट कैंप ने लॉन्च किया है और आज उसी कैंप पर नेपोटिज्म का आरोप लगाया जा रहा है। इसके साथ ही पूजा ने ये भी लिखा कि 'कंगना को भी विशेष फिल्म्स ने ही गैंगस्टर में ब्रेक दिया था।'

वहीं पूजा के इस ट्वीट पर अब कंगना की टीम ने जवाब दिया है। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि 'गैंग्सटर के अलावा कंगना ने पोकिरी के लिए भी ऑडिशन दिया था। तो ये बेतुकि बात है कि कंगना आज जो कुछ भी है वो गैंग्सटर की वजह से है। 

तापसी पन्नू पर फिर भड़कीं कंगना रनौत, कहा- मूवी माफिया की चापलूसी करने के कारण मिलती हैं फिल्में!

कहा- फ्री में काम करवाता है भट्ट कैंप
इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा की डियर पूजा अनुराग ने तो कंगना का टैलेंट पन्प लिया था लेकिन ये सब जानते हैं कि मुकेश भट्ट को कलाकारों को पगार देना पसंद नहीं करते हैं। तमाम स्टूडियो ऐसा करते हैं ताकि वो हुनरमंद कलाकारों को फ्री में कास्ट कर सकें, लेकिन ये तुम्हारे पिता को उस पर चप्पल फेंकने का लाइसेंस नहीं देता है। महेश भट्ट ने कंगना को पागल भी कहा था और उन्हें अपमानित भी किया।' 

वहीं अपने आखिरी ट्वीट में कंगना ने आरोप लगाया कि आखिर क्सों महेश भट्ट को सुशांत सिंह राजपूत और रिया चक्रवर्ती के रिलेशनशिप में इतनी दिलचस्पी थी और उन्होंने सुशांत को लेकर ये क्यों कहा था कि वो जल्द सुसाइड करेगा? बेहतर होगा कि आप अपने पिता से कुछ सवाल पूछें।'

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.