नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। नए कृषि कानूनों को लेकर सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में ट्वीट कर अमिरीकी पॉप सिंगर रिहाना (rihanna) इस वक्त खूब सुर्खियों में बनी हुई हैं। रिहाना के ट्वीट के अगले दिन भारतीय विदेश मंत्रालय ने कड़ी शब्दों में अपना बयान जारी कर बाहरी लोगों को देश के मामले में बयानबाजी करने से सख्त मना किया। इसके बाद बॉलीवुड और खेल जगत की कई बड़ी हस्तियां सरकार के इस बयान का समर्थन करते हुए नजर आएं।
जब कंगना ने निभाया था रिहाना का रोल, रणदीप हुड्डा बोले- साजिश बहुत बड़ी है, देखें मजेदार Video
एक ट्वीट के लिए Rihanna ने लिए 18 करोड़ वहीं अब जो खबर सामने आई है वह हैरान कर देने वाली है। बताया जा रहा है कि स्काइरॉकेट नाम की एक पीआर फर्म है जिसने रिहाना को किसान आंदलोन के समर्थन में ट्वीट करने के लिए 18 करोड़ रुपये दिए हैं। इस बात की जानकारी बॉलीवुड की धाकड़ गर्ल कंगना रनौत (kangana ranaut) ने अपने ट्वीट के जरिए दी है। उन्होंने ऑप इंडिया की एक न्यूज को शेयर किया है जिसमें लिखा है कि कनाडा में स्थित 'संस्था पोएटिक जस्टिस' नाम का एक फाउंडेशन है जो किसान आंदोलन को लेकर एक कैंपेल चला रहा है और यह एक बड़े पैमाने पर अशांति फैलाने के लिए किया जा रहा है।
Pop star was paid over Rs.18 crores in dollars by PR firm with Khalistani links to tweet in support of farmer protests: Reporthttps://t.co/sgmffVPLlA — OpIndia.com (@OpIndia_com) February 5, 2021
Pop star was paid over Rs.18 crores in dollars by PR firm with Khalistani links to tweet in support of farmer protests: Reporthttps://t.co/sgmffVPLlA
वहीं कंगना ने रिहाना के मजे लेते हुए कहा कि 'बस इतने कम पैसों में मान गए। कितने रस्ते लोग हैं यार। इतने की तो मैं अपने दोस्तों को गिफ्ट दे देती हूं। बड़े वाले फ्रॉड हैं ये सारे। इसके अलावा कंगना ने फोर्ब्स पर भी निशाना साधा और कहा कि ये सभी सेलेब्स के कमाई की झूठी जानकारी देते हैं। अगर मैं झूठ बोल रही हूं तो फोर्ब्स मुझपर मानहानि का दावा कर सकता हैl' बता दें कि रिहाना ने किसानों के प्रदर्शन पर अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा था - ' हम इस विषय पर बात क्यों नहीं कर रहे हैं'। बता दें कि किसान आंदोलन की वजह से हरियाणा के कई जिलों में और दिल्ली के आसपास के इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।
रिहाना के ट्वीट का विरोध करने पर Troll हुआ बॉलीवुड ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा #ShameOnBollywood
रणदीप हुड्डा बोले- साजिश बहुत बड़ी है वहीं हाल ही में बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने कंगना पर निशाना साधते हुए एक वीडियो शेयर किया था जो उनकी फिल्म ‘वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई' (Once Upon A Time In Mumbaai) का है।
View this post on Instagram A post shared by Randeep Hooda (@randeephooda)
A post shared by Randeep Hooda (@randeephooda)
रणदीप ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर फिल्म वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई का एक मजेदार वीडियो शेयर किया। फिल्म में कंगना रनौत रिहाना के किरदार में थी और रणदीप भी अहम रोल में थे। वीडियो में सबसे पहले कंगना की फोटो आती है। जिसे देखकर रणदीप कह रहे होते हैं, ‘इसे कौन नहीं जानता, मशहूर फिल्म स्टार रिहाना। ‘ वीडियो के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा- ‘साजिश बहुत बड़ी है‘ साथ ही हंसने वाला इमोजी भी पोस्ट किया है।
कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर शेयर की कमाई से जुड़ी बातें, कहा- जो भी कमाया दे दिया
पढ़ें रिहाना के बारे में रिहाना का पूरा नाम रोबीन रिहाना फेंटी है। 32 साल की रिहाना बारबाडोस (Barbados) में पैदा हुईं थी और उनका शुरुआती जीवन काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा। उनके पिता शराबी थए औऱ उनकी मां का शोषण किया करते थे। बचपन में रेहाना घर की मदद के लिए पिता के साथ कपड़े बेचा करती थीं। उनके कई सौतेले बहन भाई भी हैं। सबसे खास बात ये है कि साल 2019 में फोर्ब्स (Forbes List 2019) ने रिहाना को सबसे अमीर म्यूजिशियन (Richest Musician) घोषित किया था। फोर्ब्स के अनुसार रिहाना की कुल संपत्ति (Net Worth) 600 मिलियन डॉलर (4400 करोड़) है। एक्टिंग और सिंगिंग के अलावा रिहाना का फेंटी (Fenty) नाम से अपना एक फैशन ब्रांड भी है। रिहाना सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करने के लगभग 27 करोड़ लेती हैं।
पढ़ें बॉलीवुड की बड़ी खबरें...
ऐसे कानून की जरूरत कि CBI राज्यों की सहमति के बिना जांच कर सके:...
जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा तत्काल बहाल हो, तुरंत चुनाव...
पुष्पा भारती को ‘यादें, यादें और यादें' संस्मरण के लिए व्यास सम्मान...
धीरज साहू के ठिकानों पर रेड जारी, नड्डा ने कांग्रेस पर साधा निशाना
कोर्ट ने ज्ञानवापी सर्वे रिपोर्ट पेश करने को ASI को एक सप्ताह का और...
उज्जैन दक्षिण से विधायक मोहन यादव होंगे मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री
महबूबा ने अनुच्छेद 370 पर न्यायालय के फैसले को मौत की सजा बताया, उमर...
कोर्ट ने ज्ञानवापी सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश करने के लिए भारतीय पुरातत्व...
‘अमृत काल' में देश लंबी छलांग लगाने को तैयार: PM मोदी
अनुच्छेद 370 मामला: PM मोदी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ऐतिहासिक...