Saturday, Jun 03, 2023
-->

कंगना रील ही नहीं, रियल लाइफ में भी हैं बिंदास

  • Updated on 2/14/2017

Navodayatimesनई दिल्ली/टीम डिजिटल। विशाल भारद्वाज की बहुप्रतीक्षित फिल्म रंगून जल्द ही रिलीज होने जा रही है। रिलीज से पहले रंगून फिल्म की कंगना रानौत सुर्खियां बटोर रही हैं। इसकी वजह है कंगना का बिंदास अंदाज। खास बात तो है कि कंगना रील ही नहीं, रियल लाइफ में भी काफी बिंदास हैं।

 शाहरुख ने फैंस के लिए पोस्ट किया संदेश, कहा वैलेंटाइन पर...

रंगून की शूटिंग के दौरान कंगना ने 2000 लोगों के बीच कपड़े बदलकर इस बात को साबित किया है कि वह कोई क्या कहेगा इसकी बिल्कुल परवाह नहीं करती। दरअसल, कंगना और शाहिद नदी के किनारे एक बोल्ड सीन शूट कर रहे थे जिसके बाद कंगना को एक और सीन के लिए कपड़े बदलने थे। कंगना ने करीब 2 हजार लोगों के बीच कपड़ों से बने घेरे के अंदर चेंज किया।

 #Valentineday पर इन गानों से लगाए डेट में रोमांस का तड़का

बता दें कि रंगून में कंगना जांबाज जूलिया का किरदार निभा रही हैं जो एंटरटेनर, डांसर और सिंगर है। कंगना ने इस फिल्म में कई बोल्ड सीन दिए हैं और इंटेंस रोमांस के पलों में कंगना के एक्प्रेशन इस फिल्म में देखते ही बनते हैं। रंगून एक पीरियड ड्रामा फिल्म है।  ट्रेलर समेत गाने मेरे पिया गये इंग्लैंड, ब्लडी हैल, ये इश्क और टिप्पा ने दर्शकों का ध्यान खींचा है। फिल्म में सैफ अली खान और शाहिद कपूर भी अहम भूमिकाएं निभा रहे हैं। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.