Friday, Dec 01, 2023
-->
kangana ranaut and diljit dosanjh fight on twitter sosnnt

किसान आंदोलन: कंगना को लेकर Diljit ने उठाया यह बड़ा कदम, नहीं करेंगे ये काम....

  • Updated on 2/4/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। किसान आंदोलन (farmers protest) को लेकर पिछले लंबे समय से कंगना रनौत (kangana ranaut) और दिलजीत दोसांझ (diljit dosanjh) के बीच जंग अभी भी जारी है। आए दिन ट्विटर (twitter) पर दोनों की जमकर बहस देखने को मिलती है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक बार फिर दोनों के बीच एक कहा-सुनी हुई जहां कंगना ने दिलजीत को खालीस्तानी और खालीस्टान समर्थक तक कह दिया है। वहीं इसके जवाब में दिलजीत ने उन्हें कहा कि भारत में रहने वाला हर इंसान हिंदुस्तानी है। 

किसान आंदोलन: दिलजीत ने रिहाना को डेडिकेट किया न्यू सॉन्ग, कंगना ने दिखाए तेवर

दरअसल, अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना (rihanna) ने हाल ही में किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए एक ट्वीट किया था, जो खूब चर्चा में रहा। वहीं इस ट्वीट के वायरल होते ही दिलजीत ने बुधवार को एक गाना बनाया जिसे उन्होंने रिहाना को समर्पित किया। वहीं जब यह बात कंगना के कानों तर पहुंची तो उन्होंने एक बार फिर दिलजीत को आड़े हाथ ले लिया। 

कंगना ने दिलजीत पर निशाना साधते हुए कई सारे ट्वीट्स किए। पहले ट्वीट में तो कंगाने ने दिलजीत को खालिस्तानी बताया। उसके अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि 'देश सिर्फ भारतीयों का है, खालिस्तानियों का नहीं, बोल तू खालिस्तानी नहीं है। कह कि तू खालिस्तान ग्रुप का सपोर्ट नहीं करता जो धरने में शामिल हुआ है। अगर तू यह कहता है तो मैं माफी मांगूगी और तुझे देशभक्त कहूंगी... मैं तेरे जवाब का इंतजार कर रही हूं।'

किसानों के उग्र प्रदर्शन पर खामोश हैं दिलजीत, लोगों ने जमकर किया Troll

वहीं इसके जवाब में दिलजीत ने कहा कि 'आज से मैं तेरे किसी ट्वीट का जवाब नहीं दूंगा क्योंकि तुझे ट्वीट-ट्वीट खेलने में मजा आने लगा है। बाकी लोगों को 100 काम होते हैं। वैसे भी तेरे जैसे से बात करने का कोई तुक नहीं है।'

बता दें कि रिहाना को ‘रिरी’ नाम से बुलाते हैं और दिलजीत ने 2.16 मिनट लंबे गाने का शीर्षक ‘रिरी’ रखा है। दोसांझ ने इस ऑडियो ट्रैक को दोपहर करीब एक बजकर 30 मिनट पर अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया। इसे गीतकार राज रंजोध ने लिखा है। ग्रैमी पुरस्कार विजेता को उनके प्रशंसक ‘रिरी’ नाम से बुलाते हैं और पंजाबी गायक ने 2.16 मिनट लंबे गाने का शीर्षक ‘रिरी’ रखा है। दोसांझ ने इस ऑडियो ट्रैक को दोपहर करीब एक बजकर 30 मिनट पर अपने यूट््यूब चैनल पर जारी किया। इसे गीतकार राज रंजोध ने लिखा है। 

पढ़ें बॉलीवुड की ये खबरें....

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.