Sunday, Jun 04, 2023
-->
kangana-ranaut-and-hina-khan-special-plans-for-cannes-film-festival

Cannes Film Festival 2019 में जलवे बिखेरने को तैयार कंगना, दीपिका और हिना खान

  • Updated on 5/13/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हर साल बॉलीवुड के कुछ सितारों को कांस फिल्‍म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) का इंतजार रहता है। ऐश्‍वर्या राय (Aishwarya Rai) इस फेस्टिवल में 18 साल से अपने स्टाइल और खूबसूरती के जलवे बिखेरती आ रहीं हैं।

इस बार कांस में ऐश्‍वर्या राय के अलावा दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone), कंगना रनौत (Kangana Ranaut), सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और छोटे पर्दे की अदाकारा हिना खान (heena khan) रेड कार्पेट पर दिलकश अदाओं से सबका दिल जितने को तैयार हैं।

ऐश्‍वर्या, दीपिका, कंगना, सोनम और हिना खान रेड कार्पेट पर धूम मचाने की तैयारी में लगी हुई हैं। कंगना रनौत इस बार कांस में दूसरी बार शिरकत करेंगी। बताया जा रहा है कि दीपिका और कंगना 16 से 18 मई के बीच फेस्टिवल में आएंगी।

अभिनेत्री हिना खान पहली बाार कांस में जाने को लेकर काफी उत्साहित हैं। इनके अलावा हुमा कुरैशी और जर्मन फिल्‍म 'राजू' से चर्चा में आईं अभिनेत्री तरणजीत कौर भी फेस्टिवल में शामिल हो सकती हैं।

बता दें कि फ्रांस में 14 मई को आयोजित होने वाला कांस समारोह का यह 72 वां एडीशन होगा। यह 11 दिन तक चलेगा। इस फेस्टिवल में दुनिया भर के सितारों को इनविटेशन भेजा जाता है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.