Tuesday, Mar 21, 2023
-->
kangana ranaut and pooja bhatt cold war on twitter sosnnt

ऐसा क्या हुआ कि बहस बीच कंगना को पूजा भट्ट से कहना पड़ गया THANK YOU, यहां देखें वीडियो

  • Updated on 7/10/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म का मुद्दा तेज हो गया है। ऐसे में ट्विटर पर कंगना रनौत और पूजा भट्ट में भी जमकर बहस छिड़ चुकि है। एक तरफ जहां पूजा भट्ट का कहना है कि जिस परिवार ने सबसे ज्यादा नए कलाकारों को लॉन्च किया आज उसी पर नेपोटिज्म का आरोप लगाया जा रहा है। वहीं कंगना ने महेश भट्ट पर आरोप लगाते हुए कहा कि 'वे नए कलाकारों को बिल्कुल भी पगार नहीं देते हैं और महेश भट्ट को ये हक किसने दिया कि वो कंगना के ऊपर चप्पल फैंक कर मारे।' 

नेपोटिज्म को लेकर पूजा ने कंगना पर कसा तंज, कहा- किसी और को जलील करने की कोशिश...

पूजा भट्ट ने शेयर किया वीडियो
इन्हीं विवादों के बीच अब पूजा भट्ट ने एक वीडियो शेयर किया है जहां कंगना अपनी डेब्यू फिल्म गैंगस्टर के लिए अवॉर्ड लेती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में अवॉर्ड लेने के बाद कंगना महेश भट्ट और मुकेश भट्ट शुक्रिया अदा भी कर रही हैं। 

इसी के साथ पूजा लिखती हैं कि शायद वीडियो भी झूठ बोलते हैं, दो लोगों की लड़ाई है। मैं आरोप- प्रत्यारोप समझदार लोगों के लिए छोड़ देती हूं। इसके बजाए मैं सिर्फ फैक्ट्स सामने रख रही हूं।’ 

कंगना का पूजा पर पलटवार, कहा- फ्री में काम करवाता है भट्ट कैंप

कंगना ने किया शुक्रिया अदा
इसके जवाब में कंगना ने पूजा का शुक्रियाअदा किया और कहा कि 'पूजा जी, कंगना बहुत आभारी हैं कि विशेष फिल्म्स ने उन्हें लॉन्च किया लेकिन वह चाहती हैं कि आउटसाइडर्स के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए।

वह शुक्रगुजार हैं कि उनके एक्स के साथ उनका रिश्ता टूट गया लेकिन उनका मानना है कि इसे सम्मानपूर्वक होना चाहिए था। वह खुद को भाग्यशाली मानती हैं कि पुरुषों द्वारा चलाए जा रही इस दुनिया में उन्हें सफलता मिली, लेकिन वह चाहती हैं कि पितृसत्ता समाप्त हो।'

comments

.
.
.
.
.