Wednesday, Oct 04, 2023
-->
kangana ranaut at judgementall hai kya screening at sunny sound juhu

'जजमेंटल है क्या' की स्पेशल स्क्रीनिंग पर दिखे बॉलीवुड के ये दिगग्ज सितारे

  • Updated on 7/24/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कंगना रनौत (Kangana ranaut) और राजकुमार राव (Rajkumar rao) की फिल्म 'जजमेंटल है क्या' (Judgementall hai kya) 26 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने को तैयार है। वहीं फिल्म के रिलीज से पहले जुहू में फिल्म की स्क्रीनिंग (Film Screening) रखी गई।

 |

फिल्म स्क्रीनिंग के दौरान कंगना बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही थी। वहीं कंगना की मां आशा रनौत (Asha Ranaut)और बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) भी स्क्रीनिंग में पहुंचे। वह दोनों भी बेहद सुंदर नजर आ रहे थे।

 |

बॉलीवुड एक्ट्रेस फातिमा शेख  (Fatima Sheik) भी स्क्रिनिंग में पहुंची। उन्होंने व्हाइट कलर का सुट पहना हुआ था।

 |

स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म डायरेक्टर प्रकाश कोवेलामुदी (Prakash Kovelamudi) भी अपनी बाकि टीम के साथ पहुंचे।

 |

 |

डायरेक्टर आनंद एल राय ( Anand L Rai) भी स्क्रीनिंग के दौरान आए। उनका काफी स्टाइलिश अंदाज देखने को मिला।

 |

 डायरेक्टर मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) भी  स्क्रीनिंग में नजर आए।
 |

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.