Friday, Sep 29, 2023
-->
kangana-ranaut-brother-akshat-haldi-ceremony-video-went-viral-sosnnt

कंगना के घर बजने वाली है शहनाई, हल्दी सेरेमनी की Video वायरल

  • Updated on 10/19/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। पिछले लंबे समय से विवादों से घिरी बॉलीवुड की बेबाक अदाकारा कंगना रनौत (kangana ranaut) के घर अब खुशियों की लहर दौड़ उठी है। कंगना के घर बदुत जल्द शाहनाई बजने जा रही है जिसे लेकर वे बेहद एक्साइटेड नजर आ रही हैं। बता दें कि अगले महीने नवंबर में कंगना के भाई अक्षत (Akshat) की शादी होने वाली है। 

कंगना पर लगा हिंदू - मुस्लिम समुदाओं के बीच झगड़ा लगाने का आरोप, कोर्ट ने दिया ये आदेश

हल्दी सेरेमनी की Video वायरल 
ऐसे में शादी की पहली रस्म शुरु हो चुकि है जिसका एक वीडियो कंगना ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। भाई की हल्दी सेरेमनी का वीडियो शेयर करते हुए कंगना ने लिखा कि ‘मेरे भाई अक्षत की बधाई की कुछ तस्वीरें। बधाई हिमाचल की एक ट्रेडिशन है। शादी का पहला निमंत्रण मामा के घर दिया जाता है। अक्षत की शादी नवंबर में है। आज से सबको निमंत्रण दिए जाएंगे, इसलिए इसे बधाई कहते हैं।’ मैसेज के साथ कंगना ने हार्ट इमोजी शेयर किया है।

इस वीडियो में कंगना अपने भाई को हल्दी लगाती हुई दिखाई दे रही हैं। वहीं कंगना के बगल में उनकी बहन रंगोली चंदेल (rangoli chandel) भी नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया (social media) पर उनका यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। 

महिलाओं के लिए कंगना ने शेयर किया Video, कहा- 'डरो मत, मार-मारकर चमड़ी निकाल दो'

कोर्ट ने दिया ये आदेश
वहीं अपने बयानों को लेकर हमेशा से खबरों में रहने वाली कंगना एक बार फिर से कानूनी पचड़े मे फंस गई है। शनिवार को कंगना और उनकी बहन रंगोली के खिलाफ मुंबई के बांद्रा में केस दर्ज करवाई है। दरअसल, मुंबई की ब्रांद्र कोर्ट ने दो लोगों की याचिका पर सुनवाई करते हुए कंगना के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। उन दो लोगों ने कंगना पर आरोप लगाया है कि वह हिंदू - मुस्लिम समुदाओं के बीच झगड़ा लगाने की कोशिश करती हैं। 

इरा के Depression पर कंगना रनौत का तंज, आमिर खान को ठहराया दोषी

कंगना ने किया था एड का विरोध
कंगना ने इस एड का विरोध करते हुए लिखा-  एड का कॉन्सेप्ट गलत नहीं था। लेकिन उसका एग्जिक्यूशन गलत संदेश दे रहा था। एक हिंदू लड़की की शादी मुस्लिम परिवार में हुई लेकिन वो लड़की सहमे हुए तरीके से अपनी सास से पूछती है बल्कि ऐसा नहीं होना चाहिए वो उस घर की बहु है तो इतनी दबी-दबी सी क्यों हैं।इसके बाद कंगना ने एक और ट्वीट कर लिखा- ये एड कई मायनों में गलत है। वो महिला जो पहले से घर में रह रही है उसे आजादी तब मिली जब उसके कोख में घर का वारिस आ गया। वरना उसकी कोई अहमियत नहीं थी। यह एड सेक्सिज्म को भी बढ़ावा दे रहा है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.