Tuesday, Oct 03, 2023
-->
kangana ranaut calls out parents of kid with viral can i take vamika on date

विराट-अनुष्का की बेटी वामिका के लिए लिखी गई ऐसी बात, भड़कीं कंगना रनौत

  • Updated on 4/20/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड की धाकड़ गर्ल कंगना रनौत एक बार आए दिन खबरों में बनी रहती हैं। अब एक बार फिर उनका ट्वीट चर्चा में आ गया है। दरअसल, एक छोटे बच्चे की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जो आईपीएल मैच के दौरान ली गई है। इस फोटो में  बच्चा एक प्लेकार्ड लेकर खड़ा है जिसपर लिखा है कि "हाय विराट अंकल। क्या मैं वामिका को डेट पर ले जा सकता हूं?"

वहीं अब इस तस्वीर पर कंगना ने अपना ने अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने लिखा कि 'मासूम बच्चों को ये बेहूदा बातें ना सीखायें, इससे आप मॉडर्न या कूल नहीं अश्लील और फूल लगते हो।' वहीं कई लोग अब कंगना के सपोर्ट में आ गए हैं और उस बच्चे के पेरेंट्स को जमकर लताड़ रहे हैं। कई यूजर्स ने तो यह तक कह दिया कि 'लाइमलाइट में आने के लिए क्यों ऐसी घटिया हरकत कर रहे हैं।'

comments

.
.
.
.
.