नई दिल्ली/टीम डिजिटल। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने देश की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री बनाने की घोषणा की है। जी हां, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे क्षेत्र फिल्म सिटी के निर्माण के लिए प्लान बनाने के निर्देश दिए जा चुके हैं।
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कई स्टार्स योगी आदित्यनाथ के इस फैसले की सराहना करते हुए इसका सपोर्ट कर रहे हैं। बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत से लेकर भोजपुरी लोग गायिका और पद्मश्री से सम्मानित मालिनी अवस्थी तक ने इस फैसले का समर्थन करते हुए ट्वीट्स किए हैं।
किसान बिल के विरोध में Diljit Dosanjh, बोले- जिनसे राष्ट्र को खिलाने की उम्मीद करते हैं उन्हें...
कंगना ने इस फैसले की तारीफ करते हुए लिखी ये बात बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने योगी आदित्यनाथ के इस फैसले की तारीफ करते हुए ट्विटर पर लिखा 'लोगों को लगता है कि भारत में टॉप फिल्म इंडस्ट्री हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री है जो कि गलत है। तेलेगु फिल्म इंडस्ट्री आज टॉप पर है और पैन इंडिया के तहत कई भाषाओं में फिल्म बना रही है। कई हिन्दी फिल्में हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में शूट की जातीं हैं।'
इसके साथ ही कंगना ने लिखा 'मैं योगी आदित्यनाथ जी के इस फैसले की सराहना करती हूं। हमें फिल्म इंडस्ट्री में बहुत से सुधार की जरूरत है, सबसे पहले हमें एक बड़ी फिल्म इंडस्ट्री चाहिए जिसे भारतीय फिल्म इंडस्ट्री कहा जाए। बहुत से कारणों से हम बंटे हुए हैं जिसका फायदा हॉलीवुड को मिलता है। एक फिल्म इंडस्ट्री चाहिए लेकिन बहुत सी फिल्म सीटीज के साथ।'
अनूप जलोटा ने भी किया समर्थन भजन सम्राट और बिग बॉस सीजन 12 के पॉपुलर कंटेस्टेंट अनूप जलोटा (Anup Jalota) ने भी योगी आदित्यनाथ के इस फैसला का समर्थन किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा 'यूपी के टैलेंट की वजह से ही मुंबई फिल्म इंडस्ट्री चमक रही है। अब यूपी में ही फिल्म सिटी बनने से यूपी चमकेगा।'
अमेरिका की इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर ने सोनम कपूर के पति को बताया 'बदसूरत', मिला ये जवाब
मनोज मुंतशिर ने लिखा ये मैसेज गीतकार और स्क्रिप्ट राइटर ने भी इस फैसले की तारीफ करते हुए लिखा 'उत्तर प्रदेश और सभी हिंदी भाषी राज्यों के कलाकारों के लिए शुभ-सूचना। उत्तर प्रदेश सरकार और माननीय योगी आदित्यनाथ जी ने हमारी आवाज सुनी। अब आपकी भाषा का सिनेमा आपके प्रदेश में निर्मित होगा। ये आपके संघर्ष के एक कठिन अध्याय का अंत और उत्तर प्रदेश में एक नए इतिहास का आरम्भ है। बधाई।'
मालिनी अवस्थी ने भी किया समर्थन भोजपुरी लोग गायिका और पद्मश्री से सम्मानित मालिनी अवस्थी ने भी योगी आदित्यनाथ के इस फैसले का समर्थन करते हुए लिखा है 'उत्तरप्रदेश में देश की सबसे बड़ी और सुंदर फिल्मसिटी के निर्माण होगा! उत्तर प्रदेश सरकार और योगी आदित्यनाथ जी को इस सामयिक शानदार निर्णय के लिए साधुवाद! उत्तरप्रदेश हिंदी भाषा का उदगम है, कला-साहित्य-संगीत के गुणीजनों की उर्वराभूमि है रोजगार सृजन की दृष्टि से यह अत्यंत उपयोगी प्रयास होगा!'
उत्तरप्रदेश में देश की सबसे बड़ी और सुंदर फ़िल्मसिटी के निर्माण होगा! @CMOfficeUP @myogiadityanath जी को इस सामयिक शानदार निर्णय के लिए साधुवाद!उत्तरप्रदेश हिंदी भाषा का उदगम है, कला-साहित्य-संगीत के गुणीजनों की उर्वराभूमि है रोजगार सृजन की दृष्टि से यह अत्यंत उपयोगी प्रयास होगा! pic.twitter.com/s6jCCK9oU6 — मालिनी अवस्थी (@maliniawasthi) September 19, 2020
उत्तरप्रदेश में देश की सबसे बड़ी और सुंदर फ़िल्मसिटी के निर्माण होगा! @CMOfficeUP @myogiadityanath जी को इस सामयिक शानदार निर्णय के लिए साधुवाद!उत्तरप्रदेश हिंदी भाषा का उदगम है, कला-साहित्य-संगीत के गुणीजनों की उर्वराभूमि है रोजगार सृजन की दृष्टि से यह अत्यंत उपयोगी प्रयास होगा! pic.twitter.com/s6jCCK9oU6
सीएम ठाकरे ने बढ़ते कोरोना के मद्देनजर महाराष्ट्र में लगाई धारा 144
Night Bulletin: सिर्फ एक क्लिक में पढ़ें, अभी तक की 5 बड़ी खबरें
KKR vs MI Live: कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला,...
योगी सरकार के मंत्री ने ही लखनऊ में कोरोना हालात पर उठाए सवाल, CM...
कोरोना रोधी टीकाकरण के लिए उम्र सीमा में ढील संबंधी याचिका पर विचार...
अपने चुनाव प्रचार पर पाबंदी के विरोध में धरने पर बैठीं ममता, निशाने...
संजय राउत बोले- कुम्भ मेले से लौटने वाले लोग बढ़ा सकते हैं कोरोना...
कांग्रेस नीत महागठबंधन ने आयोग से मतगणना के दौरान पारदर्शिता रखने का...
भाजपा नेतृत्व वाले राजग से अलग हुई गोवा फॉरवर्ड पार्टी
Bollywood Bulletin: एक क्लिक में पढ़ें, फिल्मी जगत की Top खबरें