नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (kangana ranaut) के कई ट्वीट्स को ट्विटर ने डिलीट कर दिया है। देश दुनिया में कोई भी मुद्दा हो कंगना रनौत हर मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं, जिस वजह से वो बहुत से राजनेताओं और कलाकारों के निशाने पर रहती हैं। फिलहाल वे किसानों (farmers protest) के खिलाफ ट्वीट करने की वजह से चर्चा में हैं।
ट्विटर ने कंगना के ट्वीट्स डिलीट करने की वजह भी बताई है। ट्विटर का कहना है कि कंगना के पोस्ट ट्विटर के नियमों का उल्लंघन करते हैं। पिछले दो घंटे में ट्विटर द्वारा कंगना रनौत के दो ट्वीट डिलीट किए गए हैं. ये दोनों ही ट्वीट किसान आंदोलन से जुड़े थे।
कंगना ने साधा ग्रेटा पर निशाना इसके साथ ही स्वीडन की पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग (Greta Thunberg) ने भारत में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में एक ट्वीट किया। जिसे कुछ देर बाद ही ग्रेट थनबर्ग ने डिलीट कर दिया था। ग्रेटा की इस हरकत पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने उन्हें आड़े हाथों ले लिया। कंगना ने ट्वीट कर लिखा, 'इस पागल लड़की ने लेफ्ट वालों के लिए एक नई मुसीबत खड़ी कर दी। भारत को अस्थिर करने के उनके इंटरनेशनल प्रोपेगेंडा को ट्वीट कर दिया है, जो कॉन्फिडेंशियल रहा है। सब पप्पू एक ही टीम में हैं।'
किसानों पर कंगना के ट्वीट के खिलाफ अकाली दल ने खोला मोर्चा, ट्विटर को भेजा नोटिस
ग्रेटा ने शेयर किया था एक डॉक्यूमेंट बता दें कि ग्रेटा ने जिस डॉक्यूमेंट को शेयर किया था, उसमें भारत सरकार पर किसान आंदोलन के समर्थन में अंतर्राष्ट्रीय दबाव बनाने की पूरी प्लानिंग साझा की गई थी। जब ग्रेटा को इस ट्वीट के लिये ट्रोल किया जाने लगा तो उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंनो आनन-फानन में इस ट्वीट को डिलीट कर दिया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी, कई लोगों ने इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट ले लिया था और इसे धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर शेयर पर किया जाने लगा। ट्विटर पर देखते ही देखते ग्रेटा की इस पोस्ट को लेकरएक्सपोज ग्रेटा ट्रेंड करने लगा।
पढ़ें बॉलीवुड की बड़ी खबरें...
Video: रत्ना पाठक ने लगाई एक्टर्स की क्लास, कहा- 'Flight पर करते हैं...
Video: टूट गई 'बिग बॉस 16' की मंडली, MC Stan-अब्दू रोजिक के बीच हुई...
लंदन की सड़कों पर थिरकीं Alaya और मानुषी छिल्लर, करण जौहर ने किया...
राहुल गांधी माफी मांग लें तो संसद में गतिरोध खत्म हो सकता है: हरदीप...
कृति सेनन ने करवाई Surgery? सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
OROP बकाये के भुगतान पर SC का केंद्र सरकार को अहम निर्देश, कही ये बात
International Day of Happiness पर जानें सेहत और खुशी के बीच का खास...
आदित्य रॉय कपूर संग स्पॉट हुईं Vidya Balan, लोगों को पसंद आया...
पंजाबः अमृतपाल के चाचा और चालक का सरेंडर, इंटरनेट पर मंगलवार तक रोक
डिलीवरी राइडर्स के लिए कपिल शर्मा ने रखी 'ज्विगाटो' की खास...