नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड की धाकड़ गर्ल कंगना रनौत (kangana ranaut) देश के हर मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखती हुई नजर आती हैं। सोशल मीडिया (social media) पर खूब सक्रिए रहने वाली कंगना आए दिन अपने ट्वीट्स को लेकर विवादों में बनी रहती हैं। हाल ही में कंगना ने 'तांडव' (tandav) कॉन्ट्रोवर्सी के बीच कई सारे ट्वीट्स शेयर किया थे जो खूब खुर्खियों में रहे।
'तांडव' पर बरसी कंगना, बोलीं- 'जानबूझकर ऐसे सीन रखे, अल्लाह का मजाक उड़ाने की है हिम्मत
ऐसा क्या हुआ कि कंगना को Delete करनी पड़ गई Tweet इसी बीच एक्ट्रेस ने अपने एक ट्वीट में सिर काटने की बात कही थी जिसे लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बवाल मचा था। वहीं विवाद बढ़ता देख कंगना ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया और अब उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई है।
विवादों के बाद Tandav के डायरेक्टर ने जारी किया अपना स्टेटमेंट, उठाएंगे यह बड़ा कदम
कंगना ने कही थी ये बात कंगना ने ट्वीट कर लिखा है कि 'जो लिब्रु डर के मारे मम्मी की गोद में रो रहे हैं, वो ये पढ़ लें मैंने तुम्हारा सिर काटने के लिए नहीं कहा, इतना तो मैं भी जानती हूं की इंसेक्ट्स या वर्म्ज के लिए पेस्टिसाइड चाहिए होता है।' बता दें कि कंगना के जिस पोस्ट की वजह से बबाल मचा था उसमें उन्होंने लिखा था कि 'क्योंकि यहां तक कि भगवान कृष्ण ने भी शिशुपाल की 99 गलतियों को माफ कर दिया था। पहले शांति फिर क्रांति। अब उनके सिर काटने का समय है, जय श्री कृष्ण।'
वहीं जब 'तांडव' के डायरेक्टर ने जब माफी मांगी थी तब कंगना रनौत ने उनके माफी मांगने पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा था कि 'कभी अपने मजहब पर मूवी बनाकर माफी मांगिए।' कंगना रनौत ने 'तांडव' के उस सीन और डायलॉग पर नाराजगी जाहिर किया था, जिसमें जीशान अय्यूब भगवान शिव के वेष में नजर आ रहे हैं।
माफ़ी माँगने केलिये बचेगा कहाँ? ये तो सीधा गला काट देते हैं, जिहादी देश फ़तवा निकाल देते हैं लिब्रु मीडिया वर्चूअल लिंचिंग कर देती है, तुम्हें ना सिर्फ़ जान से मार दिया जाएगा बल्कि उस मौत को भी जस्टिफ़ाई किया जाएगा, बोलो @aliabbaszafar है हिम्मत अल्लाह का मज़ाक़ उड़ाने की ? https://t.co/NYASyuVS2i — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) January 18, 2021
माफ़ी माँगने केलिये बचेगा कहाँ? ये तो सीधा गला काट देते हैं, जिहादी देश फ़तवा निकाल देते हैं लिब्रु मीडिया वर्चूअल लिंचिंग कर देती है, तुम्हें ना सिर्फ़ जान से मार दिया जाएगा बल्कि उस मौत को भी जस्टिफ़ाई किया जाएगा, बोलो @aliabbaszafar है हिम्मत अल्लाह का मज़ाक़ उड़ाने की ? https://t.co/NYASyuVS2i
कंगना ने एक और ट्वीट में लिखा था कि 'गद्दारी और वफादारी खून में भी होती है, मुझे खुशी है कि मेरे अंदर उन योद्धाओं का खून है जो अखंड भारत की अखंडता के लिए लड़े थे। अगर मैं हिंदू न होती तो भी मैं राष्ट्रवादी होना ही चुनती। हम वो नहीं जो अपनी ही थाली में छेद करें, जय हिंद।'
नहीं थम रहा Tandav को लेकर विवाद, लखनऊ के बाद अब नोएडा में शिकायत दर्ज
डायरेक्टर ने जारी किया अपना स्टेटमेंट वहीं बता दें कि तांडव के डायरेक्टर ने सार्वजनिक तौर पर ये ऐलान किया है कि वह सीरीज में बदलाव करने के लिए तैयार हैं। सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास (ali abbas zafar) ने एक हाल ही में एक ट्वीट शेयर किया है। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि 'हमारे मन में देश के लोगों की भावनाओं के बहुत सम्मान है। हमारा इरादा किसी व्यक्ति, जाति, समुदाय, नस्ल, धर्म, धार्मिक समुदाय, राजनीतिक दल, जीवित या मृत व्यक्ति की भावनाओं को चोट पहुंचाना नहीं था। तांडव के कास्ट और क्रू ने सीरीज के कंटेंट में बदलाव करने का फैसला लिया है। इस मामले में हम सूचना और प्रसारण मंत्रालय से मिले सपोर्ट के लिए उन्हें धन्यवाद कहना चाहते हैं। अगर सीरीज ने अनजाने में किसी किसी भावना को आहत किया है तो हम उसके लिए एक फिर माफी मांगते हैं।'
pic.twitter.com/15LC6la7QF — ali abbas zafar (@aliabbaszafar) January 19, 2021
pic.twitter.com/15LC6la7QF
बता दें कि वेब सीरीज पर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है। कई राजनेता ने भी वेब सीरीज पर नाराजगी जाहिर कर चुके हैं।शुरुआत से ही चर्चा में रही इस सीरीज को अब बायकॉट किया जा रह है। अब ये विरोध इस कदर बढ़ गया कि अब सोशल मीडिया पर अमेजन को हिंदू विरोधी बताते हुए बायकॉट किया जा रहा है।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
राहुल गांधी को लोकसभा के लिए अयोग्य करार देने को लेकर ममता ने मोदी...
राहुल गांधी बोले- मैं भारत की आवाज़ के लिए लड़ रहा हूं, हर कीमत...
मोदी के नेतृत्व में देश को बर्बाद करने की कोशिश की जा रही है: केजरीवाल
Video: घर से निकली Pradeep Sarkar की अर्थी, दीपिका-रानी सहित आखिरी...
दीपिका पादुकोण ने Ranveer को किया इग्नोर और ना पकड़ा हाथ, फैंस बोले...
राहुल को अयोग्य ठहराना लोकतंत्र के लिए ‘काला दिन', कानूनी लड़ाई...
ANIMAL के सेट से लीक हुआ वीडियो, रणबीर को देख लोगों को याद आया Kabhir...
मानहानी केस में सजा के बाद राहुल गांधी की संसद की सदस्यता खत्म
special report: हंगामे के बीच ‘शेर ओ शायरी' से राज्यसभा का माहौल बना...
Chor Nikal Ke Bhaga Review: यामी गौतम, सनी कौशल स्टारर एक्शन थ्रिलर...