Monday, Oct 02, 2023
-->
kangana ranaut demands suspension of ips d rupa jsrwnt

अब कंगना ने लिया आईपीएस डी. रूपा को आड़े हाथ, सस्पेंड करने की मांग की

  • Updated on 11/19/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) आए दिन किसी न किसी को आड़े हाथ लेती रहती हैं। इस बार उनका गुस्सा कर्नाटक की प्रमुख सचिव आईपीएस डी. रूपा पर फूटा है। कंगना दुनिया में हो रही हर चीज पर नजर रखती हैं और उस पर अपनी प्रतिक्रिया भी देती हैं। कंगना ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए आईपीएस डी. रूपा को निलंबित करने की मांग की।

दरअसल, सोशल मीडिया पर कर्नाटक की प्रमुख सचिव आईपीएस डी. रूपा पर यूजर्स #ShameOnYouIPSRoopa के साथ पोस्ट करके उनकी काफी आलोचना कर रहे हैं। पटाखों पर लगे प्रतिबंध के कारण ट्विटर पर आईपीएस डी. रूपा और True Indology के बीच बहस हो गई। जिसके बाद ट्विटर ने True Indology अकाउंट को सस्पेंड कर दिया।

अब इसी विवाद में कंगना ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने आईपीएस डी. रूपा के लिए लिखा- 'ऐसा तब होता है जब आरक्षण के दुष्परिणाम के कारण अयोग्य लोगों को पावर मिल जाती है, तब वह जख्मों को भरने के बजाए सिर्फ चोट पहुंचाते हैं।' इसके अलावा कंगना ने रूपा को सस्पेंड करने को लेकर भी ट्वीट कर दिया।  

वहीं आईपीएस डी. रूपा ने True Indology पर निशाना साधते हुए लिखा था- 'ऐसे लोग काल्पनिक उत्पीड़न पर पीड़ित की तरह रोते हैं....बिना किसी नाम और चेहरे के गाली-गलौच और अपशब्द का इस्तेमाल करते हैं.. 

वहीं कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और उनकी बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) को मुबंई पुलिस ने तीसरी बार समज भेजा है। इस समन में कंगना रनौत को 23 नवंबर और रंगोली चंदेल को 24 नवंबर की तारीख दी गई है जब दोनों को पूछताछ के लिए मुंबई पुलिस के सामने पेश होना होगा।

इससे पहले कंगना और रंगोली को मुंबई में पूछताछ के लिए पेश होने के लिए दो और समन भेजा था। कंगना को पहला समन 21 अक्टूबर को और दूसरा समन 10 नवंबर को जारी किया गया था इन समन का जवाब देते हुए उनके वकील की तरफ से कहा गया था कि कंगना फिलहाल हिमाचल प्रदेश में हैं और अपने चचेरे भाई की शादी की तैयारियों में व्यस्त हैं।

क्रिकेटर शाकिब अल हसन की काली पूजा के विरोध पर बोलीं कंगना- सारी उम्र मस्जिद में बिता दें फिर भी...

कंगना और रंगोली पर लगे हैं ये आरोप
कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल पर अपनी टिप्पणियों के जरिये विभिन समुदायों के बीच कथित तौर पर नफरत फैलाने और इसे बढ़ावा देने का आरोप लगा है। बांद्रा पुलिस ने दोनों बहनों के खिलाफ धारा 153-ए (विभिन्न धर्मों के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच वैमनस्य को बढ़ावा देना), 295-ए (धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला कृत्य जानबूझकर करना), 124-ए (राजद्रोह), 34 (साझा इरादे) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

Video: भाई के रिसेप्शन में कंगना ने पहाड़ी लुक में किया ऐसा डांस, लूट लिया हर किसी का दिल

कंगना ने इस्लामिक कट्टरपंथियों को लिया आड़े हाथ
बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर क्रिकेटर शाकिब अल हसन हाल ही में काली पूजा में शामिल हुए थे जिसके बाद इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकी मिल रही थी। इन धमकियों को देखते हुए शाकिब ने तो माफी मांग ली लेकिन अब कंगना रनौत ने इन इस्लामिक कट्टरपंथियों को आड़े हाथ लिया है।

comments

.
.
.
.
.