Sunday, Dec 03, 2023
-->
kangana ranaut film discontinued in all mumbai theatres within 1 week sosnnt

Dhaakad के फ्लॉप शो ने बढ़ाई मुसीबत, मुंबई के सभी सिनेमाघरों से हटी Kangana की फिल्म

  • Updated on 5/28/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (kangana ranaut) की फिल्म धाकड़ (dhaakad) बॉक्स ऑफिस (box office) पर बुरी तरह से पिट चुकी है। फिल्म महज 4 करोड़ में ही सिमट कर रह गई। आलम कुछ ऐसा है कि अब ओटीटी पर भी कोई फिल्म के राइट्स को खरीदने को तैयार नहीं हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kangana Dhaakad (@kanganaranaut)

जीं हां, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के औंधे मुंह गिरने के बाद कंगना की फिल्म का कोई खरीददार नहीं मिल रहा है। इसी बीच एक और बुरी खबर सामने आई है। फिल्म के बुरे प्रदर्शन को देखने के बाद अब  98 प्रतिशत से ज्यादा की स्क्रीनिंग को घटा दिया गया है. इसके साथ ही मुंबई के सभी सिनेमाघरों में इस फिल्म की स्क्रीनिंग भी हटा दी गई है। महज रिलीज से एक हफ्ते के अंदर फिल्म को मुंबई के सभी थिएटर्स से हटा दिया गया है। 

comments

.
.
.
.
.