Monday, Sep 25, 2023
-->
kangana ranaut fim dhaakad teaser review release

कंगना की 'धाकड़' का टीजर हुआ रिलीज, खून में लथपथ दमदार एक्शन करतीं आईं नजर

  • Updated on 8/9/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत (kangana ranaut) की फिल्म 'धाकड़' (dhaakad) जल्द बॉक्स ऑफिस (box office) पर धमाल मचाने आने वाली है। फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है। हर बार की तरह इस बार भी कंगना एकदम अलग और दमदार किरदार में नजर आ रही हैं। फिल्म को डारेक्ट रजनीश राजी घई ने किया है और सोहिल मकलाई फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म 2020 में दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। 

45 सेकेंड का टीजर एक्शन से भरा हुआ है। वहीं कंगना भी आग की लपटों के बीच दमदार एक्शन कर रही हैं। कंगना पूरी खून से सनी हुई नजर आ रही हैं। 

धाकड़ के टीजर वीडियो को रिलीज होने के बाद यूट्यूब से हटा दिया गया, जिसकी वजह अभी तक सामने नहीं आई। लेकिन कंगना के ऑफिशनयल इंस्टाग्राम पर आप इसे देख सकते हैं। 

अभी कुछ ही दिन पहले कंगना की साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म (Psychological Thriller Film) ‘जजमैंटल है क्या’ (JudgeMentall Hai Kya) भी रिलीज हुई थी। इस फिल्म की कहानी एक लड़के और एक लड़की की थी। इस फिल्म के जरिए ये बताने की कोशिश की गई है थी कि थोड़ा अजीब होना एक नॉर्मल बात है। इस फिल्म में आपको डार्क ह्यूमर का भी तड़का देखने को मिलेगा। इस फिल्म को डायरेक्ट किया था नेशनल अवॉर्ड विजेता प्रकाश कोवलमुडी ने और इसे प्रोड्यूस किया है एकता कपूर ने।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.