Tuesday, May 30, 2023
-->

दंगल की कमाई पर खुलकर बोलीं कंगना रनौत, कहा...

  • Updated on 2/14/2017

Navodayatimesनई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करन जौहर का मशहूर शो कॉफी विद करन का नया सीज़न आज-कल कुछ ज्यादा ही चर्चा में हैं। इस शो में करन बॉलीवुड के कलाकारों से उनके कई राज उगलवाते हैं। कुछ ऐसा ही इसके नए एपिसोड के प्रोमो में देखने को मिला है।

दरअसल कॉफी विद करन के एक एपिसोड का टीजर रिलीज किया गया है, जिसमें फिल्म रंगून की हीरोइन कंगना रनौत अपने को-स्टार सैफ अली खान के साथ शो में आए हैं। इस प्रोमो में करन कंगना से सवाल करते नजर आ रहे हैं और जिसका जवाब सुनकर सैफ भी हैरान नजर आए।

ऐसा क्या है इस टीज़र में?

बता दें कि इस टीज़र में करन जौहर दोनों गेस्ट्स से पूछते है कि क्या वो अपने किसी को-स्टार की सफल फिल्म से जले हैं? इस पर सैफ तो साफ मना कर देते हैं, लेकिन कंगना चुप नहीं रहती।

कंगना रनौत तुरंत जवाब देती हैं, ‘यह एक ह्यूमन इमोशन है, जैसे आमिर खान की हाल ही में रिलीज हुई दंगल ने बहुत कमाई की , उससे मुझे कहीं न कहीं जलन तो हुई।’ 

इसके बाद कंगना शो पर करन से ये भी कहती नजर आ रही है ‘अगर मुझ पर कभी कोई बायोपिक फिल्म बनती है तो करन तुम एक ऐसे स्टीरियोटाइप अमीर आदमी की भूमिका निभाओगे, जो बहुत ही घमंडी है और इंडस्ट्री में बाहर से आये लोगों के साथ असहिष्णु है।’ 

बहरहाल इस एपिसोड के टीज़र को देखकर हम यह कह सकते है कि इस बार करन जौहर के शो पर काफी बड़े-बड़े खुलासे होने वाले हैं। हालांकि इन बड़े-बड़े खुलासों को तो आप इस रविवार को जब शो आएगा तब ही सुन और देख पाएंगे। लेकिन फिलहाल आप इसका ये टीज़र देखकर ही समझ जाएंगे कि इस एपिसोड में कैसे -कैसे खुलासे होने वाले हैं।

देखे वीडियो-

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.