नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद जिस तरह से बॉलीवुड पर आरोप लग रहे हैं, उसने इंडस्ट्री को दो भागों में बांट दिया है। ये बंटवारा अब लोकसभा और राज्यसभा में भी देखने को मिल रहा है। जी हां, सोमवार से शुरू हुए मानसून सत्र में अभिनेता और गोरखपुर से सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) द्वारा संसद में बॉलीवुड में ड्रग्स के इस्तेमाल का मुद्दा उठाए जाने और जांच की मांग करने पर अभिनेत्री और समाजवादी पार्टी की नेता जया बच्चन ने राज्यसभा में जमकर अपना गुस्सा निकाला है।
वहीं, अब बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने जया बच्चन (Jaya Bachchan) के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया है। इस ट्वीट में कंगना ने अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन का भी जिक्र किया है।
सुशांत मादक ड्रग्स मामला : NCB की हिरासत में भेजे गए 3 आरोपी
कंगना ने ट्वीट कर जया बच्चन से पूछे ये सवाल जया बच्चन के बयान पर अब बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। कंगना ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा 'जया जी, क्या आप तब भी यही कहेंगी, अगर मेरी जगह आपकी बेटी श्वेता बच्चन को टीनएज में ड्रग दिया गया होता और छेड़छाड़ की गई होती? क्या आप तब भी यही कहेंगी, अगर अभिषेक बुलिंग और प्रताड़ित किए जाने की शिकायत करते और एक दिन फांसी से लटके मिलते? हमारे लिए भी करुणा दिखाएं।'
जया ने क्या कहा था जया बच्चन ने कहा, 'कल हमारे एक सांसद सदस्य ने लोकसभा में बॉलीवुड के खिलाफ कहा। यह शर्मनाक है। मैं किसी का नाम नहीं ले रही हूं। वो खुद भी इंडस्ट्री से आते हैं। जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं। गलत बात है। मुझे कहना पड़ रहा है कि इंडस्ट्री को सरकार की सुरक्षा और समर्थन की जरूरत है।'
Just because there are some people, you can't tarnish the image of the entire industry. I am ashamed that yesterday one of our members in Lok Sabha, who is from the film industry, spoke against it. It is a shame: Samajwadi Party MP Jaya Bachchan in Rajya Sabha https://t.co/cSvxi5dioc — ANI (@ANI) September 15, 2020
Just because there are some people, you can't tarnish the image of the entire industry. I am ashamed that yesterday one of our members in Lok Sabha, who is from the film industry, spoke against it. It is a shame: Samajwadi Party MP Jaya Bachchan in Rajya Sabha https://t.co/cSvxi5dioc
50 लाख लोगों को देता है रोजगार उन्होंने ये भी कहा कि देश में जब भी कोई संकट आया है फिल्म इंडस्ट्री हमेशा आगे आकर खड़ी रही है। यहां से हमेशा ही हर राष्ट्रीय आपदा में लोगों ने बढ़-चढ़ कर किया है लेकिन आज जिस तरह से आलोचना और गलत शब्दों का इस्तेमाल किये जा रहा है वो निंदनीय है और इस तरह की भाषा का इस्तेमाल बंद होना चाहिए।
जया ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री डायरेक्ट रूप से 5 लाख और इनडायरेक्ट तरीके से 50 लाख लोगों को हर दिन रोजगार देती है। लेकिन लॉकडाउन के दौरान सोशल मिडिया पर इंडस्ट्री को गटर कहा जाने लगा। ऐसी भाषा पर रोक लगानी चाहिए।
जया के बयान पर बोले रवि जया बच्चन के बयान देने के बाद रवि किशन ने कहा, मुझे जया जी से ये उम्मीद नहीं थी। मुझे लगा था वो मेरे कल के बयान को लेकर मेरा समर्थन करेंगी लेकिन उन्होंने मेरी बात सुनी ही नहीं। उनकी पार्टी और विचारधारा दोनों अलग हैं, मैं बीजेपी से हूं और हमारी पार्टी की विचारधारा गंदगी साफ़ करना है। फिल्म इंडस्ट्री जितनी जया जी की है उतनी ही मेरी भी है, मैं इंडस्ट्री को खोखला नहीं होने दूंगा फिर चाहे मेरी जान ही क्यों न चली जाए।
I expected Jaya ji to support what I said. Not everyone in the industry consumes drugs but those who do are part of a plan to finish the world's largest film industry. When Jaya ji & I joined, situation was not like this but now we need to protect the industry: BJP MP Ravi Kishan https://t.co/Ds9CDtVygU pic.twitter.com/tOYtN9Sgp9 — ANI (@ANI) September 15, 2020
I expected Jaya ji to support what I said. Not everyone in the industry consumes drugs but those who do are part of a plan to finish the world's largest film industry. When Jaya ji & I joined, situation was not like this but now we need to protect the industry: BJP MP Ravi Kishan https://t.co/Ds9CDtVygU pic.twitter.com/tOYtN9Sgp9
PM मोदी ने उठाया झाड़ू, लोगों ने लिया स्वच्छता अभियान में हिस्सा
खैरा की गिरफ्तारी के बीच सिद्धू बोले- ‘इंडिया' गठबंधन ‘ऊंचे पहाड़'...
मायावती ने लोकसभा चुनाव के लिए कसी कमर, बसपा कार्यकर्ताओं की दिया जीत...
चुनाव आयोग स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रतिबद्ध है: CEC राजीव...
अतीक, उसके भाई की हत्या में पुलिस की कोई गलती नहीं : यूपी सरकार की...
पंजाब में कांग्रेस विधायक खैरा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा...
GST संग्रह 10 प्रतिशत बढ़कर 1.62 लाख करोड़ रुपये के पार
उत्तराखंड की जीडीपी दोगुना करने में मददगार बनेगी इन्वेस्टर समिट :...
वनडे विश्व कप में दमखम के साथ उतरेगी टीम इंडिया, मध्यक्रम में कमजोर...
रिलायंस की गैस के दाम 18 फीसदी घटे, CNG, PNG के लिए सप्लाई की कीमत...