Monday, Oct 02, 2023
-->
Kangana Ranaut on jaya bachchan speech in rajya sabha slamming ravi kishan aljwnt

राज्यसभा में भड़कीं जया पर कंगना का पलटवार, पूछा- अगर अभिषेक फांसी पर लटके मिलते तो क्या...

  • Updated on 9/15/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद जिस तरह से बॉलीवुड पर आरोप लग रहे हैं, उसने इंडस्ट्री को दो भागों में बांट दिया है। ये बंटवारा अब लोकसभा और राज्यसभा में भी देखने को मिल रहा है। जी हां, सोमवार से शुरू हुए मानसून सत्र में अभिनेता और गोरखपुर से सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) द्वारा संसद में बॉलीवुड में ड्रग्स के इस्तेमाल का मुद्दा उठाए जाने और जांच की मांग करने पर अभिनेत्री और समाजवादी पार्टी की नेता जया बच्चन ने राज्यसभा में जमकर अपना गुस्सा निकाला है।

वहीं, अब बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने जया बच्चन (Jaya Bachchan) के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया है। इस ट्वीट में कंगना ने अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन का भी जिक्र किया है।

सुशांत मादक ड्रग्स मामला : NCB की हिरासत में भेजे गए 3 आरोपी 

कंगना ने ट्वीट कर जया बच्चन से पूछे ये सवाल
जया बच्चन के बयान पर अब बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। कंगना ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा 'जया जी, क्या आप तब भी यही कहेंगी, अगर मेरी जगह आपकी बेटी श्वेता बच्चन को टीनएज में ड्रग दिया गया होता और छेड़छाड़ की गई होती? क्या आप तब भी यही कहेंगी, अगर अभिषेक बुलिंग और प्रताड़ित किए जाने की शिकायत करते और एक दिन फांसी से लटके मिलते? हमारे लिए भी करुणा दिखाएं।'

Kangana Jaya

जया ने क्या कहा था
जया बच्चन ने कहा, 'कल हमारे एक सांसद सदस्य ने लोकसभा में बॉलीवुड के खिलाफ कहा। यह शर्मनाक है। मैं किसी का नाम नहीं ले रही हूं। वो खुद भी इंडस्ट्री से आते हैं। जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद करते हैं। गलत बात है। मुझे कहना पड़ रहा है कि इंडस्ट्री को सरकार की सुरक्षा और समर्थन की जरूरत है।'

50 लाख लोगों को देता है रोजगार 
उन्होंने ये भी कहा कि देश में जब भी कोई संकट आया है फिल्म इंडस्ट्री हमेशा आगे आकर खड़ी रही है। यहां से हमेशा ही हर राष्ट्रीय आपदा में लोगों ने बढ़-चढ़ कर किया है लेकिन आज जिस तरह से आलोचना और गलत शब्दों का इस्तेमाल किये जा रहा है वो निंदनीय है और इस तरह की भाषा का इस्तेमाल बंद होना चाहिए।

जया ने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री डायरेक्ट रूप से 5 लाख और इनडायरेक्ट तरीके से 50 लाख लोगों को हर दिन रोजगार देती है। लेकिन लॉकडाउन के दौरान सोशल मिडिया पर इंडस्ट्री को गटर कहा जाने लगा। ऐसी भाषा पर रोक लगानी चाहिए। 

जया के बयान पर बोले रवि 
जया बच्चन के बयान देने के बाद रवि किशन ने कहा, मुझे जया जी से ये उम्मीद नहीं थी। मुझे लगा था वो मेरे कल के बयान को लेकर मेरा समर्थन करेंगी लेकिन उन्होंने मेरी बात सुनी ही नहीं। उनकी पार्टी और विचारधारा दोनों अलग हैं, मैं बीजेपी से हूं और हमारी पार्टी की विचारधारा गंदगी साफ़ करना है। फिल्म इंडस्ट्री जितनी जया जी की है उतनी ही मेरी भी है, मैं इंडस्ट्री को खोखला नहीं होने दूंगा फिर चाहे मेरी जान ही क्यों न चली जाए।

comments

.
.
.
.
.