नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। देश दुनिया में कोई भी मुद्दा हो बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (kangana ranaut) हर मुद्दे पर अपनी राय रखती हैं, जिस वजह से वो बहुत से राजनेताओं और कलाकारों के निशाने पर रहती हैं। यही नहीं इन सबके चलते कई बड़े ब्रांड्स ने कंगना से अपने कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिए हैं। अब तो कंगना को बॉलीवुड की ‘पंगा गर्ल’ भी कहा जाने लगा है। कंगना ने शुक्रवार को ट्वीट करके अपनी कमाई के बारे में बताया।
कंगना ने ट्वीट में बताया- ज्यादातर कंपनियों ने उनसे विज्ञापन के कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिए हैं। ‘मैं डींगे नहीं मारना चाहती। मैं फेयरनेस क्रीम्स के विज्ञापन, आइटम नंबर्स, शोज, बड़े हीरो की फिल्में नहीं करती। अब सभी ब्रांड्स ने मेरे साथ एड के सारे कॉन्ट्रैक्ट्स भी कैंसिल कर दिए हैं। इसके बावजूद मैं जो भी थोड़ा-बहुत कमाती हूं, उसका भी अधिकतम हिस्सा डोनेट कर देती हूं। बदले में मुझे बहुत लाभ मिलता है। मुझे समझ नहीं आता कि मैं लोगों को इसके लिए कैसे प्रोत्साहित करूं।’
😂😂😂😂 — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 5, 2021
😂😂😂😂
I don’t mean to brag,I don’t do fairness creams,item numbers,shows,big hero films and now all brands cancelled my contracts also,still whatever little I earn most of it I give away and in return gain so much more,not able to express how to encourage people to give,that’s all🙂 — Kangana Ranaut (@KanganaTeam) February 5, 2021
I don’t mean to brag,I don’t do fairness creams,item numbers,shows,big hero films and now all brands cancelled my contracts also,still whatever little I earn most of it I give away and in return gain so much more,not able to express how to encourage people to give,that’s all🙂
फिलहाल वे किसानों (farmers protest) के खिलाफ ट्वीट करने की वजह से चर्चा में हैं। पॉप सिंगर रिहाना (Rihanna) ने किसानों के प्रदर्शन पर हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा - ' हम इस विषय पर बात क्यों नहीं कर रहे हैं'। बता दें कि किसान आंदोलन की वजह से हरियाणा के कई जिलों में और दिल्ली के आसपास के इलाकों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।
View this post on Instagram A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)
A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)
Rihanna ने किसान आंदोलन का किया समर्थन, कंगना ने कहा- चुप रहो, हम तुम्हारी तरह बेवकूफ...
वहीं कंगना (kangana ranaut) ने रिहाना के इस ट्वीट पर अपना रिएक्शन दिया है। कंगना ने रिहाना के ट्वीट को रीट्वीट कर लिखा 'इसके बारे में कोई भी बात इसलिए नहीं कर रहा है, क्योंकि ये किसान नहीं हैं बल्कि आतंकवादी हैं, जो भारत को बांटना चाह रहे हैं। ताकि चीन जैसे देश हमारे राष्ट्र पर कब्जा जमा ले और यूएसए जैसी चाइनीज कॉलोनी बना दें. तुम शांत बैठो बेवकूफ। हम लोग तुम्हारे जैसे बेवकूफ नहीं हैं जो अपने देश को बेच दें'।
अभिनेत्री कुब्रा सैत ने ट्विटर अकाउंट के जरिए कंगना नाम लिए बिना लिखा, 'क्वीन क्वीन बुला बुला के बेड़ा गर्द कर दिया है।' अब समझने वाले तो समझ ही जाएंगे कि किसकी बात हो रही है। अब देखना ये है कि कंगना इस पर क्या जवाब देती है।
पढ़ें रिहाना के बारे में रिहाना का पूरा नाम रोबीन रिहाना फेंटी है। 32 साल की रिहाना बारबाडोस (Barbados) में पैदा हुईं थी और उनका शुरुआती जीवन काफी उतार-चढ़ाव वाला रहा। उनके पिता शराबी थए औऱ उनकी मां का शोषण किया करते थे। बचपन में रेहाना घर की मदद के लिए पिता के साथ कपड़े बेचा करती थीं। उनके कई सौतेले बहन भाई भी हैं। सबसे खास बात ये है कि साल 2019 में फोर्ब्स (Forbes List 2019) ने रिहाना को सबसे अमीर म्यूजिशियन (Richest Musician) घोषित किया था। फोर्ब्स के अनुसार रिहाना की कुल संपत्ति (Net Worth) 600 मिलियन डॉलर (4400 करोड़) है। एक्टिंग और सिंगिंग के अलावा रिहाना का फेंटी (Fenty) नाम से अपना एक फैशन ब्रांड भी है। रिहाना सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करने के लगभग 27 करोड़ लेती हैं।
NCB के हत्थे चढ़ा सुशांत का दोस्त, एक्टर को करता था ड्रग्स सप्लाई
रिहाना ने 16 साल की उम्र में काम शुरु किया। रिकॉर्ड निर्माता इवान रोजर्स ने रिहाना को रिकॉर्डिंग के लिए अमेरिका बुलाया था। 2005 में रिहाना ने अपना पहला स्टूडियो एल्बम 'म्यूजिक ऑफ द सन' (Music Of The Sun) रिलीज किया जो बिलबोर्ड 200 के चार्ट के टॉप टेन में पहुंचा था। बहुत जल्द एक साल के अंदर ही उन्होंने दूसरी एल्बम 'ए गर्ल लाइक मी' (A Girl Like Me) (2006) रिलीज की, जो बिलबोर्ड के एल्बम्स के चार्ट के टॉप फाइव में पहुंची। इस तरह वे सुपरस्टार बन गईं।
पढ़ें बॉलीवुड की बड़ी खबरें...
केंद्रीय जांच एजेंसियों के ‘दुरुपयोग' के खिलाफ विपक्षी दलों की...
राहुल को लेकर प्रियंका गांधी ने पीएम पर दागा सवाल- नरेन्द्र मोदी जी...
राहुल को अयोग्य ठहराना, भाजपा का महंगाई व उद्योगपति मित्रों से ध्यान...
लोकसभा के लिए अयोग्य होने के बाद राहुल गांधी को खाली करना पड़ सकता है...
मोदी सरकार की 'तानाशाही' के खिलाफ 14 विपक्षी दलों ने सुप्रीम कोर्ट...
राहुल गांधी को लोकसभा के लिए अयोग्य करार देने को लेकर ममता ने मोदी...
राहुल गांधी बोले- मैं भारत की आवाज़ के लिए लड़ रहा हूं, हर कीमत...
मोदी के नेतृत्व में देश को बर्बाद करने की कोशिश की जा रही है: केजरीवाल
Video: घर से निकली Pradeep Sarkar की अर्थी, दीपिका-रानी सहित आखिरी...
दीपिका पादुकोण ने Ranveer को किया इग्नोर और ना पकड़ा हाथ, फैंस बोले...