Tuesday, Jun 06, 2023
-->
kangana ranaut shared his chilhood memory sosnnt

कंगना ने बताया अपने बचपन का यह गहरा सच, कहा- दुर्भाग्य से मैं उन बच्चों में से एक हूं...

  • Updated on 12/9/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड की बेबाक अदाकारा कंगना रनौत (kangana ranaut) इन दिनों खूब सुर्खियों में छाई हुई हैं। किसान आंनदोलन (farmers protest) पर टिप्पणी करके उन्होंने सोशल मीडिया (social media) पर हड़कंप मचा दिया है। इसी बीच उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है जो उनके बचपन की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कंगना ने अपनी बचपन की काफी गहरी बात साझा की है।

 जयललिता पुण्यतिथि: कंगना रनौत ने दी श्रद्धांजलि, Thalaivi के सेट से शेयर की Unseen फोटोज

कंगना ने बताया अपने बचपन का यह गहरा सच
उन्होंने बताया कि वह बचपन में दूसरों बच्चों से काफी अलग थी। उन्हें अपने कैप्शन में लिखा कि 'मुझे ये भी याद नहीं कि मैं कभी बाकी बच्चों के साथ खेली भी हूं या नहीं। उस वक्त मैं सिर्फ अपनी डॉल के लिए फैन्सी कपड़े बनाना पसंद करती थी।' इसके अलावा मैं घंटो अकेले बैठकर सोचती भी थी। वहीं कंगना का यह ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है। कई लोगों ने उनकी इस तस्वीर को बेहद क्यूट बताया तो कई लोग उन्हें ट्रोल भी करते नजर आए। 

कंगना ने आगे लिखा कि 'कुछ लोग बचपन से ही मैच्यूर पैदा लेते हैं और दुर्भाग्य से उन बच्चों में से मैं एक हूं। इसलिए बचपन की इस फोटो में भी मेरी आंखे काफी गहरी और मैच्यूर लग रह हैं।'

Farm Law : दिलजीत के बाद मीका सिंह के निशाने पर आईं कंगना रनौत , कहा- एक्टिंग करो...

कंगना ने ट्वीट कर कहा था ये
बता दें कि कंगना ने किसान आंदोलन में शामिल एक बुजुर्ग महिला को शाहीन बाग आंदोलन से प्रसिद्ध हुईं दादी बिल्किस बानो बताया था। उन्होंने रिट्वीट करते हुए दोनों बुजुर्ग महिलाओं की तस्वीरों को साझा करते हुए लिखा कि यह शाहीन बाग वाली दादी हैं जो 100 रुपए में प्रदर्शन करने के लिए उपलब्ध हैं। लोगों के सवाल उठाने पर कंगना ने कथित तौर पर अपना ट्वीट हटा दिया।

कंगना के इस ट्वीट को देखकर पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ काफी नाराज हुए और उन्होंने कंगना के इस ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा-कंगना सुबूत के साथ ये सुन लो। बंदा इतना भी अंधा नहीं होना चाहिए। इतना ही नहीं दिलजीत ने एक वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें वो बुजुर्ग महिला कुछ कहती हुई दिखाई दे रही हैं।आपको बता दें कि कंगना के उस ट्वीट के बाद किसान आंदोलन में हिस्सा लेने वाली  महिला ने कहा कि मेरे नाम मोहिंदर कौर है और मैं 13 एकड़ जमीन की मालिक हैं।

 फिल्म 'थलाइवी' में नए अंदाज में दिखी कंगना रनौत

इसके अलावा कंगना अपनी आगामी फिल्म थलाइवी (Thalaivi) को लेकर भी खूब चर्चा में छाई हुई हैं। फिल्म में कंगना तमिलनाडू की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता (Jayalalithaa) का किरदार निभाने वाली हैं। वहीं हाल ही में उन्होंने फिल्म के सेट से कई सारी तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वे जयललीता को श्रद्धाजंलि दे रही हैं। इन तस्वीरों में कंगना जयललिता के किरदार में दिखाई दे रही हैं। 

कंगना ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, 'जय अम्मा की पुण्यतिथि पर हमारी फिल्म 'थलाइवी- द रिवोल्यूशनरी लीडर' से कुछ तस्वीरें शेयर कर रही हूं। मेरी टीम का धन्यवाद, विशेषतौर पर हमारी टीम के लीडर विजय सर का जिन्होंने सुपर ह्युमेन की तरह फिल्म को पूरा कियाष। सिर्फ एक हफ्ता और बचा है।' बता दें कि आज ही दिन जयललिता ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था। 

यहां पढ़ें बॉलीवुड से जुड़ी बड़ी खबरें...

किसान आंदोलन पर बोलीं मल्लिका शेरावत- 'मैं राजनीति तो नहीं जानती लेकिन...'

कंगना रनौत ने भारत बंद के खिलाफ किया ट्वीट, बोलीं- 'आ जाओ सड़क पे और तुम भी धरना दो'

किसान आंदोलन पर बोले दिलजीत दोसांझ- इसे हिंदू-सिख की लड़ाई ना बनाएं... 

ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है Diljit vs Kangana, मजे लेती पब्लिक ने बना डाले ऐसे Memes और Jokes

किसान आंदोलन में कमेंट कर अकेली पड़ी कंगना रनौत, दिलजीत के समर्थन में आए बॉलीवुड के ये सितारे

स्वाति मालीवाल ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को लिया आड़े हाथ

Shivsena में शामिल होने के बाद उर्मिला ने कंगना के लिए मजे, गाया गोविंदा का यह सुपरहिट गाना

Twitter पर छिड़ी कंगना-दिलजीत के बीच जंग, सिंगर ने कहा- तूने कितनों की चाटी है.... 

कंगना के खिलाफ दायर मानहानि मामले में जावेद अख्तर ने दर्ज कराया बयान

कंगना ने बहन के बर्थडे पर दिया अनमोल तोहफा, रंगोली बोली- मेरी जिंदगी में हमेशा तुम्हीं लाई हो खुशिया

 

 

comments

.
.
.
.
.