Saturday, Jun 10, 2023
-->
kangana-ranaut-shares-birthday-message-video-viral

बर्थडे के खास मौके पर Kangana ने अपने दुश्मनों से मांगी माफी, वायरल हुआ Video

  • Updated on 3/23/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड की धाकड़ गर्ल कंगना रनौत आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं। फिल्मों के साथ-साथ कंगना असकर अपने विवादिन बयानों की वजह से चर्चा में छाई रहती हैं। कंगना ने बॉलीवुड के कई सेलेब्स से पंगे लिए हैं। लेकिन आज अपने बर्थडे के खास मौके पर कंगना ने उन सभी लोगों ने माफी मांगी है जिन्हें उन्होंने जाने अनजाने में तकलीफ पहुंचाई हो।

बर्थडे के खास मौके पर Kangana ने अपने दुश्मनों से मांगी माफी
एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कह रही हैं कि 'आज अपने जन्मदिन के अवसर पर मैं अपने माता-पिता, अपने कुल देवी मां अंबिका जी और मेरे सारे गुरु, मेरे सारे प्रशंसक, शुभचिंतक, मेरा परिवार, दोस्त फैन्स सबके लिए आभार व्यक्त करती हूं।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kangana Ranaut (@kanganaranaut)

कंगना आगे कहती हैं, 'मेरे शत्रुओं का भी आभार व्यक्ति करती हूं, जिन्होंने आज तक कभी मुझे आराम नहीं करने दिया. चाहे कितनी भी सफलता मिली, पर फिर भी मुझे सफलता के मार्ग पर तत्पर रखा, मुझे लड़ना-संघर्ष करना सिखाया...उनकी भी मैं हमेशा आभारी रहूंगी। दोस्तों मेरी विचारधारा बहुत सरल है, मेरा आचरण और सोच भी बहुत सरल है। मैं हमेशा ही सबका अच्छा चाहती हूं और इसके चलते अगर मैंने कुछ कहा हो। देशहित में कुछ कहा हो और उनको दुख पहुंचा हो तो उसके लिए भी क्षमा चाहती हूं. श्री कृष्ण के सौभाग्य से मुझे बहुत कुछ मिला है। मेरे मन में किसी के लिए दुर्भावना नहीं है।'

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.