Friday, Sep 22, 2023
-->
kangana ranaut shares her intense look from film dhaakad sosnnt

Twitter पर छाया कंगना का 'धाकड़' अवतार, हाथों में बंदूक लिए कहा- मैं मृत्यु की देवी...

  • Updated on 2/8/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड की बेबाक अदाकार कंगना रनौत (kangana ranaut) पिछले लंबे समय से अपनी आगमाी फिल्म 'धाकड़' (dhaakad) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इन दिनों वह फिल्म की शूंटिग में व्यस्थ चल रही हैं जिसमें वह जबरदस्त एक्शन करती हुई नजर आने वाली हैं। कुछ समय पहले फिल्म का पोस्टर जारी किया गया था जिसमें कंगना अपने हाथों तलवार लिए हुई नजर आईं थी। कंगना के इस अवतार ने खूब चर्चाएं बटोरी। 

कंगना ने 'थलाइवी' के लिए बढ़ाया 20kg वजन, अब इस वजह से फिर घटाएंगी वजन

ट्विटर पर छाया कंगना का 'धाकड़' अवतार
वहीं अब एक बार फिर उन्होंने अपने दमदार लुक ने इंटरनेट पर हलचल मचा दिया है। कुछ देर पहले कंगना ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म से अपना खतरकार अवतार शेयर किया है और लिखा कि है 'वह उसे अग्नि कहते हैं, लेकिन मैं कहती हूं कि वह मौत की देवी भैरवी का रूप है। 

इस तस्वीर में कंगना के हाथों में बंदूक और चेहरे पर चोट के निशान दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस उनके इस इंटेंस लुक को बेहद पसंद कर रहे हैं और इस तस्वीर पर लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। 

दिलजीत को लेकर फिर Kangana ने उगला जहर, कहा- 'वह युवाओं को गुमराह कर रहें...'

ये हैं कंगना की अपमिंग फिल्में
वहीं कंगना के वर्कफ्रेंड के बारे में बात करें तो वह बहुत जल्द तेजस में भी नजर आने वाली हैं। फिल्म 'तेजस' (tejas) में कंगना एक फाइटर पायलट के रोल में नजर आएंगी। एयर फोर्स साल 2016 में महिलाओं को लड़ाकू भूमिकाओं में शामिल करने वाली देश की पहली डिफेंस फोर्स थी। फिल्म इसी ऐतिहासिक घटना का दर्शाती है। फिल्म का निर्देशन सर्वेश मेवाड़ा कर रहे हैं। वहीं इस साल उनकी फिल्म थलाइवी (Thalaivi) भी रिलीज होने वाली है जिसमें कंगना फिल्म में कंगना तमिलनाडू की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता (Jayalalithaa) का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी। 

वहीं कुछ दिन पहले मकंगना ने एक ट्वीट कर यह ऐलान किया था कि वह बहुत जल्द अपनी अगली फिल्म 'मणिकर्णिका रिटर्न्स: द लेजेंड ऑफ दिद्दा' (Manikarnika Returns) को लेकर आने वाली हैं। उन्होंने ट्वीट में कहा- 'हमारा भारतवर्ष साक्षी रहा है झांसी की रानी जैसी कई वीरांगनाओं की कहानी का। ऐसी ही एक और अनकही वीरगाथा है कश्मीर की एक रानी की, जिसने महमूद गजनवी को एक नहीं, दो बार हराया। लेकर आ रहे हैं कमल जैन और मैं, मणिकर्णिका रिटर्न्स द लेजेंड ऑफ दिद्दा।' सूत्रों के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग अगले साल 2022 से शुरु की जाएगी।

पढ़ें बॉलीवुड की ये खबरें....

कंगना का बड़ा खुलासा, एक ट्वीट के लिए Rihanna ने लिए 18 करोड़ रुपये 

जब कंगना ने निभाया था रिहाना का रोल, रणदीप हुड्डा बोले- साजिश बहुत बड़ी है, देखें मजेदार Video 

कंगना रनौत ने सोशल मीडिया पर शेयर की कमाई से जुड़ी बातें, कहा- जो भी कमाया दे दिया 

इस वजह से ट्विटर ने उठाया बड़ा कदम, DELETE किए कंगना के ट्वीट 

किसान आंदोलन: रोहित शर्मा पर भड़की कंगना, सभी क्रिकेटर्स को कहा 'धोबी का कुत्ता' 

भारत के खिलाफ कैंपेन का प्लान ट्वीट कर बुरी फंसी ग्रेटा, कंगना ने कहा- एक ही टीम में सारे पप्पू 

किसान आंदोलन को लेकर कंगना पर भड़कीं तापसी, कहा- 'प्रोपेगेंडा टीचर' न बने 

किसानों पर कंगना के ट्वीट के खिलाफ अकाली दल ने खोला मोर्चा, ट्विटर को भेजा नोटिस

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.