नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (kangana ranaut) आए दिन किसी ना किसी वजह से खुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में उनके और उनकी बहन रंगोल चंदेल (rangoli chandel) के खिलाफ मुंबई पुलिस (mumbai police) ने राजद्रोह केस दर्ज किया है जिसके लिए उनके घर लीगल नोटिस भेज कर दोनों बहनों को पुलिस थाने बुलाया गया था। लेकिन कंगना और रंगोली ने पेश होने से साफ इनकार कर दिया।
कंगना रनौत को पुलिस के सामने पेश होने के लिए मिला दूसरा नोटिस
मुंबई पुलिस के समन का कंगना रनौत ने दिया ऐसा जवाब उनका कहना है कि इस वक्त वह अपने भाई अक्षत की शादी में काफी व्यस्त चल रही हैं जिस वजह से वह थाने में अपनी पेशी नहीं दे पाएंगी। सूत्रों के मुताबिक, 10 नवंबर को एक्ट्रेस के चचेरे भाई की शादी है जिस वजह से उनकी मुंबई आना संभव नहीं हो पाएगा। बता दें कि बांद्रा पुलिस ने इस मामले में अभिनेत्री और उनकी बहन को बयान दर्ज कराने के लिए 21 अक्टूबर को पहला नोटिस जारी किया था।
हालांकि कंगना के वकील ने नोटिस का जवाब भेजा था जिसमें कहा गया था कि कंगना फिलहाल हिमाचल प्रदेश में हैं और अपने चचेरे भाई की शादी की तैयारियों में व्यस्त हैं। बांद्रा पुलिस ने अब दोनों को इस मामले में अपने बयान दर्ज कराने के लिए 10 नवंबर को थाने में मौजूद रहने के लिए दूसरा नोटिस भेजा है। बांद्रा मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत ने पिछले महीने बॉलीवुड के एक कास्टिंग डायरेक्टर और फिटनेस ट्रेनर मुनव्वर अली सैयद की शिकायत पर पुलिस को जांच करने के आदेश दिए थे।
उदयपुर में होगी कंगना रनौत के भाई की शाही अंदाज में शादी, शेयर किए प्लान
यह शिकायत कंगना और उनकी बहन के कथित बयानों को लेकर की गई थी। इसके बाद बांद्रा पुलिस ने दोनों बहनों के खिलाफ भादसं की धारा 153-ए (विभिन्न धर्मों के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच वैमनस्य को बढ़ावा देना), 295-ए (धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला कृत्य जानबूझकर करना), 124-ए (राजद्रोह), 34 (साझा इरादे) के तहत प्राथमिकी दर्ज की। पुलिस ने अभिनेत्री और उनकी बहन को पुलिस के सामने पेश होने को भी कहा था।
वहीं कंगना अपने भाई अक्षय खन्ना की शादी को लेकर काफी खुश हैं। इसी बीच कंगना ने अपने फैंस के साथ भाई की शादी से जुड़ी कुछ जानकारी साझा की है। कंगना ने बाताया यह शादी उदयपुर में होगी। भाई अक्षत की डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए 10 नवंबर को उनका परिवार उदयपुर पहुंच जाएगा।
कंगना ने ट्विटर पर लिखा,-मेरे परिवार के लिए ये बहुत अच्छा समय है। यह शादी उदयपुर में होने वाली है हम वहीं के हैं। कोरोना की वजह से लोग कम होंगे। लेकिन कोई कमी नहीं होगी। 10 नवम्बर को शाम 4:00 बजे का भोज है और यह शीश महल में होगा। डिनर के बाद सभी घरवाले महल का नौका विहार के जरिए आनंद लेंगे।
मोदी सरकार के प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार कर फैसला लेंगे किसान नेता,...
सीबीआई ने घूसखोरी के मामले में अपने ही DSP, निरीक्षक को किया गिरफ्तार
बड़े बेआबरू होकर व्हाइट हाउस से निकले ट्रंप, बाइडन के शपथ ग्रहण...
शरद पवार बोले- प्रदर्शन कर रहे किसानों के मुद्दों को नजरंदाज नहीं कर...
सप्रीम कोर्ट ने ‘फर्जी’ बाबाओं के खिलाफ याचिका पर विचार से किया इनकार
वकील इंदिरा जयसिंह ने हाई कोर्ट से कहा- अमानवीय है वरवर राव की हिरासत...
टीके की बर्बादी को रोकने के लिए गैर स्वास्थ्य कर्मियों के टीकाकरण की...
सुप्रीम कोर्ट ने Aadhaar फैसले की समीक्षा की अपील करने वाली याचिकाओं...
किरण बेदी को हटाने की मांग को लेकर पुडुचेरी के सीएम राष्ट्रपति से...
वेब सीरीज ‘तांडव’ के निर्देश, अन्य को कोर्ट से मिली ट्रांजिट अग्रिम...